Site icon Bloggistan

RLP ने 10 उम्मीदवारों लिस्ट की जारी, हनुमान बेनीवाल खुद इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

Rajasthan Assembly Election 2023 RLP Candidate list: राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की पूर्व सहयोगी पार्टी आरएलपी (RLP) भी चुनाव में कूद पड़ी है. आरएलपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने 10 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. इन प्रत्याशियों में वह खुद भी शामिल हैं. आइए आपको घोषित लिस्ट के बारे में डिटेल में बताते हैं.

हनुमान बेनीवाल खुद इस सीट से लड़ेंगे चुनाव 

आरएलपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल जो कि इस समय नागौर से सांसद हैं ने खींवसर से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया.हनुमान बेनीवाल और उनके उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के लिए मुश्किलों को खड़ा कर सकते हैं. जाटों पर हनुमान बेनीवाल का बड़ा प्रभाव माना जाता है.

ये भी पढ़ें :कन्याकुमारी से लेकर रामेश्वरम तक इन प्रसिद्ध जगहों पर कम खर्चे में घुमा रहा है IRCTC,लपक लें मौका 

इन प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान

आरएलपी ने परवतसर से लच्छाराम, कोलायत से रेवत राम पंवार, भोपालगढ़ से पुखराज गर्ग, मेड़ता से इंदिरा देवी,सहाड़ा से बद्रीनाथ, सरदार शहर से लाल चंद्र मुंड बायतू से उम्मीदराम बेनीवाल, सांगानेर से महेश सैनी जोधपुर शहर से डॉक्टर अजय को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

इन 2 विधायकों को किया गया रिपीट 

बता दें राजस्थान में फिलहाल आरएलपी के तीन विधायक हैं. इन विधायकों में खींवसर से नारायण बेनीवाल मेड़ता से इंदिरा देवी और भोपालगढ़ से पुखराज गर्ग शामिल हैं इन तीनों विधायकों में  मेड़ता से इंदिरा देवी और भोपालगढ़ से पुखराज गर्ग को रिपीट किया गया है.जबकि खींवसर से विधायक नारायण बेनीवाल का टिकट काट के हनुमान बेनीवाल खुद चुनाव लड़ रहे हैं.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version