Site icon Bloggistan

Rajasthan Election: राजस्थान में बसपा ने चौथी लिस्ट की जारी,इन 20 उम्मीदवारों का किया ऐलान 

Rajasthan Assembly Election 2023 BSP Candidate list: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने भी अपनी चौथी लिस्ट की घोषणा कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने 20 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. बहुजन समाज पार्टी अब तक कुल 56 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. आइए आपको बताते हैं कि इस लिस्ट में कौन कहां से चुनाव लड़ रहा है.

इन बड़े नेताओं को मिला टिकट 

बहुजन समाज पार्टी ने अपने 20 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान आज किया है.लिस्ट में उदयपुर ग्रामीण से खेमराज कटारा को नाथद्वारा से बाबूलाल सालवी को,कुंभलगढ़ से नारायण लाल प्रतापगढ़ से कमल मीणा, कुशलगढ़ से हरेंद्र निनामा मारवाड़ जंक्शन से गजराज खबर तारानगर से छोटू राम, पोकरण से तुलसीराम जैसे बड़े नेताओं के नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :छत्तीसगढ़ में “आप” ने प्रत्याशियों की पांचवीं सूची की जारी,भूपेश बघेल के खिलाफ उतारा ये उम्मीदवार

कांग्रेस-भाजपा से पीछे है बसपा 

बता दें 21 अक्टूबर को बहुजन समाज पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में 10 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. उसके बाद 22 अक्टूबर को पार्टी ने दूसरी लिस्ट जारी की थी इसमें 22 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई. उसके बाद 25 अक्टूबर को पार्टी ने 4 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की और आज 20 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. सीटों पर प्रत्याशियों को घोषित करने के मामले में बसपा अभी पीछे चल रही है वहीं कांग्रेस पर भाजपा ने अधिकतर सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version