Site icon Bloggistan

गोवा घूमने का रेलवे दे रहा है मौका, मात्र इतने रूपये में करिए पूरी ट्रिप

Goa Tour Package: गोवा घूमने का प्लान बनाने वालों के लिए अच्छी ख़बर है। अगर आप भी गोवा घूमने का प्लॉन बना रहे हैं और आपको बजट कम है तो परेशान न होइए। आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार और किफायती पैकेज लेकर आया है। यह यात्रा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए कराई जाएगी।
आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी दी है। इस टूर की शुरुआत तमिलनाडु के तेनकासी से होगी। यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है जिसकी शुरुआत 7 दिसंबर, 2023 से होगी। पैकेज की शुरुआत 11,750 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी। इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com से कर सकते हैं। खास बात यह है कि आपको केवल पेमेंट करनी है और उसके बाद यात्रा में खाने, पीने और ठहरने की चिंता आपको नहीं करनी है।

ये भी पढ़ें:Indian Railways: अब इस रूट पर भी दौड़ेगी वंदे भारत,इस स्टेशन के यात्री भी कर सकेंगे सफर

टूर पैकेज की खास बातें

क्या है पैकेज का नाम- Goa Special (SZBG11A)
कितने दिन का होगा टूर- 5 रात और 6 दिन
रवाना होने की तारीख – 7 दिसंबर, 2023
मील प्लान- मॉर्निंग टी, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर

कितने का है टूर पैकेज

टूर पैकेज के लिए टैरिफ पैसेंजर द्वारा चुनी गई कैटेगरी के हिसाब से होगा। इकोनॉमी कैटेगरी में प्रति व्यक्ति खर्च 11,750 रुपये है जबकि 5 से 11 साल के बच्चे के लिए 11,050 रुपये खर्च होंगे। वहीं कंफर्ट कैटेगरी का प्रति व्यक्ति खर्च 19,950 रुपये है जबकि 5 से 11 साल के बच्चे के लिए 19,150 रुपये चार्ज है।

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version