Site icon Bloggistan

केरल घूमने का है मन,तो कम खर्चे IRCTC लाया ये स्पेशल टूर पैकेज,हाउस बोट पर सोने का मिलेगा मौका 

Kerala IRCTC tour

Kerala IRCTC tour

IRCTC: केरल एक ऐसा राज्य है जो कि अपनी प्राकृतिक सुंदरता और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है.हर कोई व्यक्ति केरल की छटा को देखना चाहता है. अगर आप भी चाहते हैं कि आप कम कीमत में केरल की यात्रा कर लें तो आज हम आपको आईआरसीटीसी के हाल ही में शुरू किए गए उसे पैकेज के बारे में बताएंगे जो कि कम दाम में आपके लिए केरल की यात्रा कराएगी.आइए आपको इस पैकेज के बारे में बताते  हैं.

इन जगहों पर घूम सकेंगे पर्यटक 

आईआरसीटीसी ने इस पैकेज का जो नाम दिया है वह है Witness the Artistry of Nature With the Mesmerizing Kerla. IRCTC में केरल मे टूरिस्ट को पहुंचाने के फ्लाइट का इस्तेमाल किया जाएगा. टूर पैकेज के तहत तिरुवंतपुरम,अलपुझा, कोच्चि और मुन्नार को दिखाया जाएगा. टूरिस्ट मरीन ड्राइव के साथ-साथ मंदिर और प्राकृतिक नजारों वाली जगह को देख सकेंगे.

इस तारीख को टूर होगा शुरू 

इस टूर की शुरुआत 14 अक्टूबर 2023 से विशाखापट्टनम से होगी. सुबह 7:00 तक टूरिस्ट को विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पहुंचाना पड़ेगा और 1:00 बजे तक फ्लाइट पर्यटकों को कोच्चि पहुंचा देगी.

ये भी पढ़े: Weather Update: मानसून की विदाई के बाद दिल्ली में ठंड की दस्तक,जानें आज देश के मौसम का हाल 

किराया

इससे दूर के किराए की बात करें तो अगर कोई व्यक्ति अकेला जाता है तो उसे टूर के लिए 56635 रुपए देने होंगे अगर दो लोग एक साथ बुकिंग करते हैं तो उन्हें एक व्यक्ति का 40925 रुपया देना होगा और अगर 3 लोग एक साथ जाते हैं तो उन्हें ₹38110 रुपया देने होंगे. इसके साथ ही अगर 5 साल से लेकर 11 साल का कोई बच्चा यात्रा करता है और उसके लिए बेड चाहिए तो 32500 देना होगा और अगर बेड नहीं चाहिए तो 28690 रुपए उसे बच्चे के देने होंगे. वहीं अगर आपका बच्चा 2 से 4 साल का है तो उसका किराया 14755 रुपए होगा.

खाने रहने की व्यवस्था  किराए में होगी शामिल

इस किराए की राशि  में यात्रियों के खाने-पीने और ठहरने की व्यवस्था होगी. मुन्ना में रात में पर्यटकों को हाउसबोट में ठहराया जाएगा.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version