Site icon Bloggistan

IRCTC: अब जनरल टिकट बुकिंग के लिए नहीं लगना होगा लंबी लाइन में,UTS एप से चुटकियों में होगी बुक

IRCTC

image sours google

IRCTC: भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है. करोड़ों भारतीय हर रोज भारतीय रेलवे की सुविधा का लाभ उठाते हैं। हालांकि, भारत में जनरल टिकट के है रोज मारामारी मची रहती है. भारत में छोटींदूरी की यात्रा करने के लिए लंबी लाइन में लगकर टिकट लेना होता है. कई बार इसी चक्कर में यात्रियों की तारों भी छूट भी जाती है। कई बार भारतीय बिना टिकट के यात्रा करते हैं. हालांकि, अब जनरल टिकट खरीदने के लिए आपको लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा.अब आप ऑनलाइन टिकट भी निकाल सकते हैं. इसके बस आपको रेलवे की UTC ऑन मोबाइल एप को डाउनलोड करना होगा. इस एप से आप मिनटों में टिकट बुक कर सकते हैं.

Railway Recruitment 2023

ऐसे करें डाउनलोड

अगर आप एंड्रायड स्मार्टफोन उसे करते हैं, तो सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर UTS एप सर्च करना होगा। इस एप को फोन में इंस्टाल करें. वहीं अगर आप iOS यूजर हैं, तो एप्पल स्टोर से इस एप को इंस्टॉल करना होगा.

ये भी पढ़ें :G-20 Summit: बड़े-बड़े नेताओं के रात गुजारने वाले होटल के बाहर, आखिर क्यों खड़े होते हैं ये ट्रक, जानें

• इसके बाद UTS एप पर रजिस्टर्ड करना होगा.

• अब आप टिकट बुक करने के लिए पेमेंट ऑप्शन चुनकर रिचार्ज करना होगा.

• इसके बाद आप इस एप के जरिए ऑनलाइन ही जनरल टिकट बुक कर सकते हैं.

• टिकट बुक करते समय के लिए आपको अपनी यात्रा की डिटेल्स दर्ज करनी होंगी.

• इसके बाद आपको पेमेंट कर टिकट बुक करना होगा. टिकट बुक होने के बाद आप इसे प्रिंट कर सकते हैं.

ऑनलाइन जनरल टिकट बुक कर बचा सकते हैं समय

UTS एप के जरिए आपको जनरल टिकट के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. ऐसे में आप अपना ढेर सारा समय बचा सकते हैं. इस आप के जरिए आप अपना मंथली पास और सीजनल टिकट भी बुक कर सकते हैं.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version