Site icon Bloggistan

राजस्थान-पंजाब को Indian Railways का तोहफा, इस नई ट्रेन का किया ऐलान,देखें रूट और टाइमिंग 

Indian Railways Bikaner Amritsar Weekly Express

Indian Railways

भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और यात्रा को आसान बनाने के लिए नई-नई सुविधाओं की शुरुआत नई-नई सुविधाओं और ट्रेनों की शुरुआत करती रहती है. इसी क्रम में अब भारतीय रेलवे ने बीकानेर से अमृतसर के लिए नई एक्सप्रेस ट्रेन का ऐलान कर दिया है.यह ट्रेन बीकानेर से अमृतसर के लिए सप्ताह में 1 दिन चलाई जाएगी. आइए इस ट्रेन के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

इस दिन से होगी शुरू

भारतीय रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन को 12 अक्टूबर 2023 से शुरू किया जाएगा. इसके बाद यह 13 अक्टूबर से वापसी में बीकानेर के लिए आएगी. इस ट्रेन के शुरू होने के बाद इस रूट के लाखों यात्रियों को बहुत फायदा होगा.

ये भी पढ़ें :IRCTC दे रहा है कंबोडिया और वियतनाम घूमने का बेहतरीन मौका,कम खर्चे लूट सकेंगे पूरे मजे,देखें डिटेल 

टाइमिंग 

इस ट्रेन बीकानेर से अमृतसर तक चलने वाली इस ट्रेन का नाम बीकानेर अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस रखा गया है. ट्रेन की गाड़ी संख्या 14719 है. सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को यह ट्रेन बीकानेर से 3 बजे चलकर शुक्रवार अगले दिन अमृतसर 7.15 पर पहुंच जाएगी. इसके बाद वापसी के लिए  सुबह लगभग 8:10 बजे अमृतसर से चलेगी और लगभग रात को लगभग 1:00 बजे बीकानेर पहुंच जाएगी.

ये होंगे स्टॉपेज

इस ट्रेन का स्टॉपेज जिन स्टेशनों पर दिया गया है उनमें लालगढ़,लुनकसर,महाजन,अरजनसर,महाजन,सूरतगढ़,जेतसर,राय सिंह नगर,श्री करनपुर गजसिंहपुर,केसरी,सिंहपुर,श्रीगंगानगर,अबोहर, फाजिल्का, जलालाबाद,गुरु हर सहायपुर,फिरोजपुर कैंट जगराओं,मोगा,लुधियाना,जालंधर सिटी,व्यास होते हुए अमृतसर होते हुए जाएगी.

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version