Site icon Bloggistan

दक्षिण भारत के कई राज्यों में ‘मिचौंग’ से भारी बारिश, जानें दिल्ली यूपी का हाल

Weather News: दक्षिण भारत के कई राज्यों में इस समय भारी बारिश हो रही है। बारिश के चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस बारिश का कारण मिचौंग तूफान को माना जा रहा है जो मौसम के जानकारों द्वारा कहा जा रहा है कि जल्द ही एक चक्रवात का रूप ले सकता है। मौसम विभाग ने इस चक्रवात को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है। आइए जानते हैं कि ये मिचौंग है क्या और कब एक चक्रवाक में बदल जाएगा। ये देश के किन राज्यों पर प्रभाव डाल सकता है।

तमिलनाडु में रेस्क्यू ऑपरेशन

चक्रवात मिचौंग के तट के करीब पहुंचने से चेन्नई के कई हिस्सों में तेज भारी बारिश हुई। इसके साथ ही कांचीपुरम के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिल रही है। तमिलनाडु में भारी बारिश के बाद गंभीर जलजमाव के बाद एनडीआरएफ की टीम ने पीरकनकरनई और पेरुंगलथुर के पास तांबरम क्षेत्र से लगभग 15 लोगों को रेस्क्यू किया। तमिलनाड में खतरे के स्तर से ऊपर बह रहे पानी को देखते हुए सुरक्षा कारणों से बेसिन ब्रिज और व्यासरपाडी के बीच पुल नंबर 14 को निलंबित कर दिया गया है।

पीएम ने की आंध्र के सीएम से बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात मिचौंग से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रविवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी से बात की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें:BJP के इन 10 सांसदों ने दिया सांसदी से इस्तीफा, जानें कारण

यूपी-बिहार में कैसा रहेगा मौसम

बात करें यूपी के मौसम की तो राजधानी लखनऊ में आज बादल छाए रहेंगे और तेज बारिश होने के आसार हैं। लखनऊ में आज तापमान न्‍यूनतम 16 और अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। वहीं बिहार की राजधानी पटना में आसमान साफ रहेगा। पटना में आज न्‍यूनतम तापमान 18 और अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

दिल्ली-मुंबई का मौसम

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में आज आसमान साफ रहेगा। दिल्‍ली में आज तापमान न्‍यूनतम 12 और अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। मुम्‍बई में आसमान साफ रहेगा। मुम्‍बई में आज तापमान न्‍यूनतम 24 और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version