Site icon Bloggistan

Foreign trip: आप भी इस न्यू ईयर फॉरेन ट्रिप का बना रहे हैं प्लान तो, कम बजट में करें इन देशों का दीदार,जानें

Foreign Trip

Foreign Trip

Low budget foreign trip: बढ़ती मंहगाई के कारण अक्सर लोग फॉरेन घूमने का प्लान बनाकर पैसों की कमी के कारण कहीं बाहर नही जा पाते हैं ऐसे में इस क्रिसमस और न्यू ईयर आप भी दूसरे देश में सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो हम लेकर आए है आपके लिए कुछ ऐसे देशों का नाम जहां आप कम पैसों में जीवन का आनंद उठा सकते हैं. यह देश अपने आप कई खूबसूरतियों से भरा पड़ा है जिसके रंग में आप भी डूब जायेंगे. तो आइए जानते हैं इन खूबसूरत देशों के बारे में…

श्रीलंका(Sri Lanka):


रावण का जन्मभूमि श्रीलंका(Sri Lanka) खुद में कई कहानियों को बयां करती है. श्रीलंका घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है. इस देश में अधिकतर हिस्से हरियाली से घिरे हुए हैं. जहां के वादियों में कुछ इस क़दर डूब जाएंगे कि, वहां से आने का मन नहीं होगा. खास बात है कि इस देश में भारतीय रुपये की कीमत करीब 2 रुपये 69 पैसे है. ऐसे में आप यहां बजट में ट्रिप को एंजॉय कर सकते हैं.


वियतनाम( Vietnam):


भारत से वियतनाम(Vietnam) की ट्रिप आसानी से की जा सकती है, क्योंकि इस देश में एक रुपये की कीमत करीब 316 वियतनामी डोंग है. खास बात है कि इस देश में घूमने के लिए कई अट्रैक्टिव टूरिस्ट लोकेशन मौजूद हैं.


इंडोनेशिया(Indonesia):


ये भारतीयों की मोस्ट फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है और खास बात है कि यहां जानें के लिए वीजा भी नहीं लेना पड़ता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां एक रुपये की कीमत करीब 197 इंडोनेशिया रुपया है. आप यहां दिल खोलकर खरीदारी कर सकते हैं और घूम सकते हैं.


कंबोडिया(Cambodia):


अक्सर बौद्ध धर्म को मानने वाले भारत आते हैं. आप भी यहां एक्सप्लोर करने के लिए जा सकते हैं. इस देश में कई टूरिस्ट प्लेस है जहां आप घूम सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां एक रुपया के बदले करीब 55 रियाल मिल जाते हैं. इस देश में आप खुद को अमीर महसूस कर सकते हैं.


नेपाल(Nepal):


हिमालय पर्वत से घिरा नेपाल, और मां सीता का मायका खूब में कई खूबसूरतियों और इतिहास को समेटे हुआ है. भारत का पड़ोसी देश नेपाल में आप काम बजट में कई सुंदर जगहों पर घूम सकते हैं. आप धर्म आस्था के लिहाज से भी इस देश की यात्रा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Light Workout: आप भी जल्दी थकान होने की समस्या से हैं परेशान,तो स्टेमिना बढ़ाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Exit mobile version