Corona virus: कोरोना महामारी से अभी तक पूरी दुनिया उबर नहीं पाई है.ऐसे में एक बार फिर चीन में हुए कोरोना विस्फोट ने लोगों के दिलों में दहशत पैदा कर दी है. दरअसल, कोरोना न सिर्फ सांस और फेफेड़ों को प्रभावित करता है बल्कि ये हमारी स्किन पर भी दुष्प्रभाव डालता है.अब तक लोग यही मान रहे थे कि, कोरोना सिर्फ हमारे फेफड़ों को ही संक्रमित कर रहा है.लेकिन कोविड 19 न केवल किडनी और दिल को संक्रमित कर सकता है, बल्कि ये हमारी स्किन को भी काफी प्रभावित करता है.तो चलिए बताते हैं कि कैसे आप इसकी पहचान कर सकते हैं.
क्या कहती है रिसर्च ?
ब्रिटिश जर्नल ऑफ डर्मेटोलॉजी की मानें तो त्वचा पर चकत्ते कोविड के संकेत हो सकते हैं. ये जर्नल कोविड महामारी की शुरुआत के एक साल बाद प्रकाशित हुआ था.स्टडी में ये पाया गया है कि, कोरोना और स्किन संबंधी परेशानियों के बीच संबंध पाया गया है.इस स्टडी में करीब 3 लाख लोग शामिल हुए.जिन्होंने कोविड लक्षण स्टडी ऐप में अपने लक्षणों के बारे में बताया था.डेटा के मुताबिक कोविड 19 के दौरान करीब 9 फीसदी लोगों को स्किन से जुड़ी दिक्कत हुईं और 6.8 फीसदी लोगों के रैशेज़ हुए.
कैसे करें स्किन से जुड़ी समस्याओं की पहचान ?
- कोविड इंन्फेक्शन में स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.
- लेकिन आपको स्किन संबंधी ये परेशानी कोविड से रिलेटड हैं या नहीं इसके लिए आपको इसके लक्षणों पर ध्यान देना होगा.
- इसमें त्वचा पर रैशेज़, कोविड टोज़, एक्ज़ेमा, पापुलर रैश, वेस्कुलर रैश, ओरल रैश, पायरियासिस रसिया या फिर वास्कुलिटिक रैशेज शामिल हैं.
- कोरोना में कोविड टोज़ स्किन की समस्या है. इसमें पैर की उंगलियां सूज कर गुलाबी, लाल या फिर बैंगनी रंग की हो जाती हैं.
- एक्ज़ेमा कोविड के दौरान आमतौर पर गर्दन और सीने पर होता है.
- ओरल रैश होंठों पर होते हैं और कई लोगों को मुंह के छालों के रूप में भी होता है.
- कोरोना वायरस में सांस लेने में दिक्कत, बुखार, थकान, सिर दर्द, दस्त के साथ स्वाद और सुगंध भी चली जाती है.कोरोना से जुड़ी परेशानियों को नज़रअंदाज कर दिया जाता है.
ये भी पढ़ें : Railways: अगर कभी रेल में यात्रा के दौरान मुसीबत में पड़ जाएं आप,तो तुरंत डायल करें ये इमरजेंसी नंबर, जानें