Corona: कोरना का कहर से चीन दो चार हो रहा है.एक बार फिर चीन में हालात बुरे हैं. कोरना के नए वेरिएंट Omicron BF.7 से दहशत का माहौल है. चीन में मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. ये हम आपको डराने के लिए नहीं बता रहें बल्कि आपको सतर्क कर रहे हैं. जिससे अब आप सावधान हो जाएं और करोना के नियमों का पालन करें. चीन में ओमीक्रोन के जिस नए वेरिएंट से दहशत है. वो अब भारत में भी धीरे धीरे अपने पैर पसार रहा है.इतना ही भारत समेत कई देशों में ये वेरिएंट फैल चुका है.
ऐसे में सर्दियों के मौसम में कॉमन कोल्ड होना आम बात है लेकिन लेकिन लोग करोना और कॉमन कोल्ड में फर्क नहीं कर पाते हैं. इससे लोगों में दहशत है.अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है हम आपको बताएं कि आप सिर्फ दो मिनट में पहचान सकते हैं कि कहीं आप ओमीक्रोन की चपेट में तो नहीं.
‘Omicron BF.7 की कैसे करें पहचान‘
- इस वेरिएंट के लक्षणों में गला खराब होना, बुखार, बहती नाक, खांसी, थकान, शरीर दर्द, सिरदर्द, सांस फूलना है.
- कुछ लोगों को उल्टी और दस्त जैसे पेट से जुड़े लक्षण भी दिखाई दे सकते हैं
- डॉक्टरों के मुताबिक अगर बुखार और खांसी 5 दिनों के बाद भी रहती है तो आपको कोविड टेस्ट जरूर करना चाहिए.
- हालांकि अगर आपको सर्दी-जुकाम हुआ है तो वो धीरे धीरे खुद ब खुद दूर हो जाएगा. जबकि अगर आपको कोविड हुआ है तो इसके लक्षण धीरे धीरे सामने आएंगे और लंबे चलेंगे.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है.
ये भी पढ़ें : Corona: अलर्ट ! कोरोना का नए वेरिएंट कर सकता है अटैक,अगर नहीं छोड़ी ये चीजें,जानें