Telangana Assembly Elections: साल 2014 में अस्तित्व में आए तेलंगाना में अभी तक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की सरकार थी। लेकिन इस बार तेलंगाना की जनता ने बड़ा उलटफेर किया है। इस बार तेलंगाना की जनता ने राज्य में कांग्रेस को सत्ता में ला दिया है। BRS को इस बार के विधानसभा चुनाव में करारी हार मिली है। बात करें साल 2018 विधानसभा चुनाव की तो इस विधानसभा में 119 में से टीआरएस को 88 सीटें मिली थी। तब कांग्रेस 21 सीटें ही हासिल कर सकी थी और भाजपा को एक ही सीट मिली थी।
इस बार किसको मिली कितनी सीटें
इस तेलंगाना में कांग्रेस को 64 सीट और BRS को 39 सीट मिली है। वहीं बीजेपी के खाते में 8 सीटे आई हैं।
ये भी पढ़ें:BJP के इन 10 सांसदों ने दिया सांसदी से इस्तीफा, जानें कारण
कौन बनेगा तेलंगाना का सीएम
तेलंगाना के कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ही को लेकर चर्चा तेज है कि कांग्रेस इन्हें सीएम बना सकती है। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस का चेहरा बने रहे हैं। विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ जरूर नजर आते थे। इनके साथ ही दूसरा नाम दलित नेता भट्टी विक्रमार्क भी सीएम रेस में माने जा रहे हैं। आपको बता दें कि तेलंगाना के गठन के बाद से राज्य में केसीआर के अलावा कोई मुख्यमंत्री नहीं बना है।
आपके लिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें