Aakash Anand BSP: बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष मायावती ने आज अपने उत्तराधिकारी का ऐलान कर दिया है आकाश आनंद जो कि मायावती के भतीजे हैं वह मायावती के उत्तराधिकारी बने हैं. बता दें पिछले कई सालों से आकाश आनंद पार्टी में सक्रिय हैं हाल ही में उनकी शादी हुई थी
पहले बनाया गया था नेशनल कोआर्डिनेटर
आकाश आनंद को मायावती ने पहले बहुजन समाज पार्टी का नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया था इसके बाद आकाश आनंद कई राज्यों में घूम-घूम कर पार्टी का प्रचार कर चुके हैं और संगठन में भी अपनी पकड़ को बना रहे हैं हालांकि आकाश आनंद ने जब से बहुजन समाज पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को संभाला है तब से बहुजन समाज पार्टी का प्रदर्शन चाहे लोकसभा में हो या राज्यसभा में,खराब ही रहा है.
ये भी पढ़ें: केंद्र के अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने रखा बरकरार,कहा- जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग
कभी कहा था परिवार से नहीं होगा उत्तराधिकारी
आकाश आनंद मायावती के भाई आनंद के बेटे हैं और उन्होंने लंदन से मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में अपनी पढ़ाई की है. आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी बनाने के बाद अब मायावती की पार्टी भी परिवारवादी पार्टी बन गई है. बता दें काशीराम ने जब मायावती को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था तब मायावती ने कहा था कि उनका उत्तराधिकारी उनके परिवार से नहीं होगा लेकिन एक दलित होगा.
आपके लिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें