Acid attack: एसिड अटैक आज के दौर में आम बात हो गई है. लोग अपना गुस्सा लड़कियों पर बखूबी तिजाब फेंककर निकलते हैं. आज के दौर में अगर कोई लड़की किसी लड़के का प्रपोजल एक्सेप्ट नहीं करती है तो, लड़का गुस्से में एसिड फेंक देता है.
हाल ही में दिल्ली में लड़की पर तेजाब से हुए हमले के मामले में दिल्ली महिला आयोग (National Commission of women) ने ई-कॉमर्स कंपनी Amazon, Flipkart को नोटिस भेजा है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इन दोनों कंपनियों के सीईओ को खत लिखा है और कहा है कि महिला आयोग को पता चला है कि Amazon, Flipkart पर एसिड आसानी से मिल जाता है.जो कानूनी रूप से इंडिया में बैन है.
महिला आयोग ने amazon और Flipkart को नोटिस को भेजते हुए जवाब मांगा है. बता दें कि पश्चिमी दिल्ली में बुधवार सुबह 17 वर्षीय किशोरी पर एक लड़का तेजाब फेंकने गया था. जिसमे पुलिस ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि पश्चिमी दिल्ली में अपने घर से स्कूल के लिए निकलने के कुछ मिनट बाद छात्रा पर मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश व्यक्तियों ने तेजाब फेंक दिया था. जिससे युवती का चेहरा पूरी तरह से जल गया है. सफदरजंग अस्पताल में किशोरी का इलाज किया जा रहा है.
नहीं बिकती है अब मार्केट में एसिड
इधर दिल्ली में एक छात्रा पर तेजाब से हमला किए जाने की घटना सामने आने के बाद रसायन कारोबारियों ने अधिकारियों से इसे खरीदने वालों पर कड़ी नजर रखने की मांग करते हुए दावा किया कि, तेजाब की बिक्री संबंधी सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. व्यापारियों ने कहा, ‘दिल्ली में अब तेजाब की खुलेआम बिक्री नहीं होती है. ‘सल्फ्यूरिक एसिड’ और ‘नाइट्रिक एसिड’ जैसे रसायन औद्योगिक उद्देश्यों के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन उनकी बिक्री व खरीद के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है.‘ 17 वर्षीय छात्रा पर मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश लोगों ने तेजाब फेंका था. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
रसायन कारोबारी ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, इन दिनों तेजाब खुदरा बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है, क्योंकि बाजार में ‘ब्रांडेड टॉयलेट क्लीनर’ उपलब्ध हैं. सल्फ्यूरिक एसिड और नाइट्रिक एसिड जैसे खतरनाक रसायनों को औद्योगिक उद्देश्यों की खातिर बेचा व खरीदा जाता है, जिसके लिए लाइसेंस की जरूरत होती है.
कारोबारियों ने कहा कि तेजाब हमले की घटनाओं के कारण दिल्ली में रासायनिक पदार्थों का व्यापार प्रभावित हुआ है. उन्होंने कहा कि तेजाब की बिक्री को विनियमित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं, लेकिन इसे खरीदने वालों पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें : Railways: अगर कभी रेल में यात्रा के दौरान मुसीबत में पड़ जाएं आप,तो तुरंत डायल करें ये इमरजेंसी नंबर, जानें