Site icon Bloggistan

Bajra Benefits: सर्दियों के लिए सुपरफूड है बाजरा,फायदे जानकर आप भी हो जाएंगे इसके फैन

Bajra

बाजरा है गुणों की खान

Bajra Benefits: सर्दियों में बाजरा खाना सेहत के लिए काफी हेल्दी होता है.अगर आप सर्दियों में बाजरे का सेवन करते हैं तो ये आपको अंदर से गर्माहट देगा.इतना ही नहीं बाजरा पचाने में बेहद आसान होता है. इसलिए आपके पेट को इसे डाइजेस्ट करने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती.

बाजरे(Bajra) में कैल्शियम, मैग्नीशियम,फास्फोरस, विटामिन बी,फाइबर और एंटीऑक्सिडेंट गुण पाए जाते हैं,जो हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी होते हैं. तो आज से ही हेल्दी अनाज को अपनी डाइट में शामिल करिए.इसे आप सरसों के साग के साथ खा सकते हैं,जो खाने में काफी टेस्टी भी होता है.तो चलिए जानते हैं क्या है बाजरे के फायदे.

बाजरा सेहत के लिए फायदेमंद

सर्दियों में रखता है गर्म

बाजरे की तासीर गर्म होती है.ऐसे में सर्दियों में बाजरा, आपके शरीर को अंदर से गर्म रखता है. इसलिए ज्यादातर लोग इसका सेवन सर्दियों में करते हैं

ग्लूटन फ्री है बाजरा

बाजरा ग्लूटन फ्री होता है इसलिए इसे पचाना काफी आसान होता है. ये आपके छोटे बच्चों के लिए भी काफी फायदेमंद आहार है. जिस खाने में ग्लूटन होता है, उसे पचाना काफी मुश्किल होता है.इसलिए अगर आप इसे अपनी डाइट में शामिल करते हैं तो आपको कब्ज की समस्या नहीं होगी.

गुणों की खान बाजरा

कैल्शियम से भरपूर

अगर आप कैल्शियम का ऑप्शन तलाश रहीं हैं तो ये अनाज आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है.बाजरे में प्रचुर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है, जो काफी फायदेमंद है.इसे खाने से आपको जोड़ों की समस्या से भी राहत मिलती है.

हार्ट के लिए फायदेमंद

बाजरा आपके कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है. इस लिए ये आपके हार्ट के लिए रामबाण है.अगर आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल रहेगा तो आपको हार्ट से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम हो जाएगा.

डायबिटीज के मरीज जरूर खाएं

अगर आपको डायबिटीज है तो आपको बाजरे का सेवन जरूर करना चाहिए. बाजरे का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, इसलिए शुगर के लिए मरीजों के लिए ये काफी फायदेमंद होता है.

कंट्रोल में रखता है वजन

बाजरे में भरपूर मात्रा में डायट्री फाइबर पाया जाता है.जो पाचन के साथ-साथ कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करता है और मोटापे को भी घटाता है.इसे खाने से आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगती है.

बाजरा है इम्यून बूस्टर

बाजरे में कई तरह के एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो इम्यून बूस्टर का काम करते हैं.अगर आप बाजरे को अपने डाइट में शामिल करते हैं तो इससे आपका इम्यून सिस्टम मजबूत होता है.

Disclaimer- यहां दिए गए टिप्स सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.अपनाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.

ये भी पढ़ें : Winter Food Tips: सर्दी में नहीं पड़ेंगे बीमार,खाएं ये खाना

Exit mobile version