Jawan : शाहरुख खान और विजय सेतुपति की स्टारर फिल्म ‘जवान‘ पिछले एक महीने से बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है. फिल्म ने शुरुआती दिनों में तो बंपर कमाई की, लेकिन अब इसके कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई है. बता दें, जवान 29वें दिन 2 करोड़ रुपए का भी कलेक्शन नहीं कर पाई है. फिर भी ये किंग खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर फिल्म ने अब तक कितने करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
Jawan ने किया इतने करोड़ का बिजनेस
ये कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि जवान ने बॉलीवुड में नया इतिहास रचा है. इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा जगत को एक बार फिर से ट्रैक पर लाने का काम किया है. बता दें, इस फिल्म ने इंडिया में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म ‘पठान’ (इंडियन बॉक्स ऑफिस लाइफटाइम कलेक्शन 525 करोड़) को पीछे कर दिया है. साथ ही इतने कम समय में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली मूवी बन गई है. वहीं, भारत में इसके कमाई की बात करें तो आपको बता दें, चौथे सप्ताह में इसकी कमाई में गिरावट देखी गई है.
ये भी पढे़ : Lata Mangeshkar : सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर ने इस फिल्म में गाया था आखिरी गाना, सुनते ही नम हो जायेगी आखें
Saknilk के रिपोर्ट के मुताबिक ‘Jawan’ 29वें दिन महज 1.85 करोड़ का कलेक्शन किया है. यानी ‘जवान’ ने भारत में अब तक 617.52 करोड़ की कमाई कर लिया है. जबकि वर्ल्ड वाइड इसने 1068.58 करोड़ (रेड चिली) का कलेक्शन किया है.
फिल्म की कमाई पर लग सकता है ब्रेक
आपको बता दें, इस फिल्म की एटली कुमार के निर्देशन में बनाया गया है. जिसे अब ऋचा चड्डा और वरुण शर्मा की फिल्म फुकरे 3 से जोरदार टक्कर मिल रहा है. इतना ही नहीं जल्द ही इसे अक्षय कुमार की फिल्म अपकमिंग “मिशन रानीगंज द ग्रेट भारत रेस्क्यू” और शहनाज गिल की अपकमिंग फिल्म “थैंक्यू फॉर कमिंग” से धोबी पछाड़ मिलने वाली है.
आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें