Gadar Vs Gadar 2 : अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म में एक हप्ते के अंदर ही 300 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. ऐसे में आपके मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि क्या ‘गदर 2’ की तरह ही ‘गदर’ ने भी सिनेमाघरों पर राज किया था? आखिर आज से लगभग 22 साल पहले इस फिल्म ने कितनी कमाई की थी? आज हम इन तमाम सवालों के जवाब इस खबर में जानेंगे.
दोनों फिल्में रही बॉक्स ऑफिस पर हिट
आपकी जानकारी के लिए बता दें, ‘गदर’ और ‘गदर’ 2 दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है. गदर; एक प्रेम कथा को वर्ष 2001 में सिनेमा घरों में रिलीज किया गया था जिसमें सनी देओल और अमीषा पटेल, अमरीश पुरी, विवेक शौक, सुरेश ओबेरॉय आदि अहम भूमिका में रहें. ये उस दौर में ये फिल्म अमीर खान की सुपरहिट मूवी ‘लगाम’ को पीछे छोड़ आगे निकल गई थी. वहीं, ‘गदर 2’ में सनी देओल और अमीषा पटेल मुख्य भूमिका में रहे. इन्होंने अपने जबरदस्त अभिनय से भारतीय सिनेमा में भूचाल ला दिया है. दर्शक इनके एक्टिंग को काफी पसंद कर रहे हैं और यही कारण है कि ये मूवी इतनी हिट हो रही है.
ये भी पढ़ें : Gadar 2 में जलवा बिखेरने के बाद अब ‘Mystery of Tattoo’ में नजर आएंगी अमीषा पटेल, ट्रेलर हुआ रिलीज
Gadar Vs Gadar 2 : बजट
इन दोनों फिल्म को बनाने में लगी लागत के बारे में बात करें तो आपको बता दें, ‘गदर’ का टोटल बजट 18 करोड़ रूपए था जबकि ‘गदर 2’ को बनाने में करीब 75 करोड़ रुपए का खर्च आया है. हालंकि इसको लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
Gadar Vs Gadar 2 : कलेक्शन
अब सवाल उठता है कि आखिर इन दोनों फिल्म ने कितनी कमाई की तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, ‘गदर 2’ ने अब तक पूरी दुनिया में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने ओपनिंग डे ही 40.10 करोड़ रुपए की कमाई की थी. उसके बाद शनिवार को 43.08 करोड़ रुपये, रविवार को 51.70 करोड़ रुपये, सोमवार को 38.70 करोड़ रुपये, मंगलवार को लगभग 55.50 रुपये और बुधवार को लगभग 30 रुपये की कमाई की कमाई की है. वहीं, ‘गदर’ की कलेक्शन की बात करें तो आपको बता दें, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसने आज से 22 साल पहले पूरी दुनिया में लगभग 132.60 करोड़ रूपए की कमाई की थी.
आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें