Site icon Bloggistan

Sarkari Naukari: PHD करने वालों होगी बल्ले बल्ले, असिस्टेंट प्रोफेसर के 1500 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, जानें डिटेल

Assistant Professor

Assistant Professor (Credit-Google)

Sarkari Naukari: हाल ही में हरियाणा लोक सेवा आयोग (Haryana Public Service Commission) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. गवर्मेंट ने कुल 15 विषयों के लिए 1535 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. जिसके लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता तय की गई है.

1535 कैंडिडेट्स का चयन उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा के नियंत्रण में सरकारी डिग्री कॉलेजों के लिए किया जाएगा. जिसके लिए कैंडिडेट्स को पहले एग्जाम में पास करना होगा. जिसके लिए एचपीएससी (HPSC) ने सहायक प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) के लिए पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न भी जारी कर दिया है. ऐसे में इंटरेस्टेड कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.

HPSC Assistant Professor Recruitment: ऐसे किया जायेगा सहायक प्रोफेसर का चयन

सहायक प्रोफेसर को चयन करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स से एग्जाम लिए जायेंगे. जिसमें 100 प्रश्न होंगे, जिनका उत्तर कैंडिडेट्स को देना होगा. परीक्षा का समय 2 घंट होगा. HPSC आवेदन के लिए जल्द ही पोर्टल की डिटेल जारी करेगा. वहीं आयोग ने अभी तक सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की डिटेल अभी तक जारी नहीं की गई है.

HPSC Assistant Professor Recruitment: वैकेंसी डिटेल

मास कॉम (Mass Communication)21 Post
मनोविज्ञान (Physiology) 120
संस्कृत (Sanskrit)40
बायोटेक्नोलॉजी (BioTechnology)11
शारीरिक शिक्षा (Physcial Education )119
पर्यटन (Turisom)8
माइक्रो बायोलॉजी (Micro biology) 2
रक्षा अध्ययन (Defence Studies)35
राजनीति विज्ञान (Political Science)145
फिलॉसफी (Philosophy)6
जूलॉजी (Zoology)125
पंजाबी (Panjabi)38
वनस्पति विज्ञान (Botany)14
समाजशास्त्र (Sociology)5
अंग्रेजी (English)714
Vacancy Posts

ये भी पढ़ें: Sarkari Naukari 2023: भारत के खुफिया विभाग में निकली 1675 पदों पर भर्ती, 10 वीं पास भी कर सकेंगे अप्लाई, जानें डिटेल

Exit mobile version