JEE Main 2023: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन की परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है. जिसमें सफलता पाने वाले अभ्यर्थी को देशभर की आईआईटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी और डीम्ड यूनिवर्सिटी में बी-टेक के लिए प्रवेश दिया जाता है. जेईई मेन सेशन-2 के लिए आवेदन बहुत दिनों से शुरू है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर जल्द से जल्द फॉर्म भर दे. ध्यान रहे , यह आवेदन केवल 12 मार्च तक ही चलने वाला है. इसलिए ज्यादा देर करना आपके करियर के लिए सही नहीं होगा.
जेईई मेन सेशन-2 के लिए वेसन प्रक्रिया 15 फरवरी 2023 से शुरू हो चुकी है. इसके लिए देश के लाखों बच्चों ने आवेदन किया है. ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन आखिरी मिनट से पहले कर दें. क्योंकि अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लास्ट में वेबसाइट डाउन हो जाती है और अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाते हैं. और इस वजह से स्टूडेंट्स एक वर्ष पीछे भी हो जाते हैं.
जानें कब आयोजित होगी सेशन-2 की परीक्षा
जेईई मेन सेशन-2 की परीक्षा 6, 8, 10, 11 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. वहीं, परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 12 मार्च 2023 की रात 11 बजकर 50 मिनट तक कर आवेदन कर सकते हैं. इसके हाड़ पोर्टल को बंद कर दिया जायेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दे अभ्यर्थी को आयोजित परीक्षा से 15 दिन पहले ही एडमिट कार्ड उपलब्ध कराई जाएगी. जिसे स्टूडेंट ऑफिशियल वेबसाइट डाउनलोड कर सकते हैं.
JEE Main 2023: कैसे करे आवेदन
- वैसे उम्मीदवार जो जेईई मेन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद स्टूडेंट्स होम पेज पर दिख रहे, जेईई मेन रजिस्ट्रेशन 2023 वाले लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद लॉग इन बटन पर क्लिक करें.
- जेईई मेन 2023 की परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स खुद को रजिस्टर करें.
- जेईई मेन 2023 का एप्लिकेशन फॉर्म मांगे गए डॉक्यूमेंट्स के साथ फिल करें और फॉर्म अप्लाई करें.
- अंततः भविष्य के संदर्भ में आवेदन की हार्ड कॉपी निकाल लें.
ये भी पढ़ें : CMAT 2023: कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि बढ़ी, जानें क्या है नई तारीख