Government Job: केंद्र सरकार ने सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे लोगों को बड़ी खुशखबरी देते हुए निर्णय लिया है कि अब देश में सरकारी परीक्षाओं को 15 भाषाओं में कराया जाएगा. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने 14वीं हिंदी सलाहकार समिति की बैठक में इस निर्णय के बारे में जानकारी दी है. आइए सरकार के इस फैसले के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.
15 भाषाओं में आयोजित होगी परीक्षा
अभी तक अधिकतर परीक्षाएं हिंदी या अंग्रेजी में ही आयोजित कराई जाती थीं. जिनके कारण लोगों को बहुत बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता था और कई बार भाषा सरकारी नौकरी में बड़ी बाधा भी बनती थी. इसीलिए प्रश्न पत्र को हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 अन्य क्षेत्रीय भाषा में परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा.
इन 13 भाषाओं में होगी परीक्षा
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि अब प्रश्न पत्र हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, मराठी, मलयालम, गुजराती, असमिया, तमिल,उड़िया, कन्नड़,पंजाबी उर्दू, कोंकणी और मणिपुरी भाषाओं में भी छापे जाएंगे. केंद्रीय मंत्री के मुताबिक सरकार के इस निर्णय के बाद परीक्षार्थी अपनी मातृभाषा या क्षेत्रीय भाषा में आसानी से परीक्षा दे सकेंगे और सरकारी नौकरी को प्राप्त कर सकेंगे.
22 अनुसूचित भाषाओं पर भी हो रहा है विचार
बता दें कि कई राज्यों की तरफ से लगातार यह मांग की जा रही थी कि SSC की परीक्षा को हिंदी और अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं में भी आयोजित कराया जाए इसके बाद सरकार ने ये फैसला लिया है. केंद्रीय मंत्री ने आगे बताया कि सरकार 15 स्थानीय भाषाओं में परीक्षा आयोजित कराने के बाद अब 22 अनुसूचित भाषाओं में भी परीक्षा आयोजित कराने पर विचार कर रही है.
आपके लिए – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें