Site icon Bloggistan

GK Questions : किस जीव ने पहली बार अंतरिक्ष में जाकर धरती का चक्कर लगाया था? जानें इंट्रेस्टिंग जवाब

GK Questions

GK Questions

GK Questions : आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो, जनरल नॉलेज बहुत इंपॉर्टेंट होता है. हरएक एग्जाम, इंटरव्यू में इससे जुड़े प्रश्न आते हैं, जिस वजह से अभ्यर्थी इसपर अधिक फोकस करते हैं. जनरल नॉलेज के सवालों में विज्ञान, भूगोल, भाषा, देश, विश्व, पुरस्कार, साहित्य, सोशल स्टडीज़ आदि जैसे विषय शामिल होते हैं. इसकी अच्छी तैयारी आपको एक ऊंचे मुकाम पर ले जा सकती है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताएंगे, जिसे बार बार कंप्टीटीव एग्जाम में पूछा जाता है.

ये भी पढ़ें: BSF Recruitment 2023: बीएसएफ में निकली बंपर भर्ती,10वीं पास कर सकते हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल

GK Questions

GK Questions :

प्रश्न- रूस में कुल कितने टाइम जोन हैं ?
उत्तर- रूस में कुल 11 टाइम जोन हैं.

प्रश्न- अंटार्कटिका में कुल कितने टाइम जोन हैं ?
उत्तर- 11 टाइम जोन

प्रश्न -सबसे अधिक टाइम जोन किस देश में हैं ?
उत्तर- रूस में

प्रश्न-साल 1990 में वर्ल्ड वाइड वेब यानी WWW का आविष्कार किसने किया था ?
उत्तर-टिम बर्नर्स ली ने

प्रश्न- वह कौन सा जानवर है जिसके पसीने का रंग लाल होता है ?
उत्तर- दरियाई घोड़ा यानी हिप्पो

प्रश्न- सौरमंडल का सबसे गर्म ग्रह कौन सा है ?
उत्तर- शुक्र ग्रह.

प्रश्न- इंसान के कान में कुल कितनी अस्थियां होती हैं ?
उत्तर-तीन अस्थियां

प्रश्न-वह कौन सा जीव है जिसे भूकंप आने का पता पहले ही मालूम चल जाता है ?
उत्तर-सांप

प्रश्न-अंतरिक्ष में जाने वाला पहला जीव कौन सा था ?
उत्तर- लाइका नाम की कुतिया गई थी. जिसे सोवियत संघ ने 3 नवंबर 1957 को अंतरिक्ष में भेजा था.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version