Site icon Bloggistan

Exam Tips: बोर्ड की परीक्षा देने से पहले जरूर पढ़ें, कैसे लिखते हैं टॉपर अपनी कॉपी

Exam Tips

Exam Tips

Exam Tips: अगर आप भी टॉपर बनने का सपना देख रहे हैं और मन में ठान लिए हैं कि टॉपर बनना है, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. तो आइए जानते हैं टॉपर बनने का सीक्रेट और कैसे लिखते हैं टॉपर अपनी कॉपी-

जानें कैसे लिखते हैं टॉपर अपनी कॉपी (Exam Tips)

टॉपर बनना यानी कि अच्छा मार्क्स लाना अगर आप चाहते हैं कि आपके अच्छे मार्क्स आए तो आपको एक अच्छा से अच्छा नोट्स तैयार करना होगा.इसके लिए आपको तीन से चार किताबों को मिलाकर अपना एक अच्छा सा उत्तर पुस्तिका बनाना होगा जिसे आप पढ़ कर या रिवीजन कर कर एग्जाम में लिख सके.

परीक्षा में उत्तर लिखते समय इस बात पर ख़ास ध्यान दें कि आप हर दो शब्दों के बीच उचित स्पेस ज़रूर छोड़े. सभी 15-20 शब्दों को एक ही लाइन में दबा दबा कर लिखने की गलती न करें.

ज़्यादातर उत्तरों को पॉइंट्स (points) बनाकर लिखें.सभी (sentences) को एक साथ लिखने की बजाए पैराग्राफ के रूप में लिखें.प्रत्येक उत्तर के पहले और बाद एक या दो लाईनें ज़रूर छोड़ें. इससे आपको किसी उत्तर में बाद में कुछ और पॉइंट्स ऐड करने में आसानी होगी और आपकी उत्तर पत्रिका साफ़ भी दिखेगी.

ऐसे प्रश्न हर परीक्षा में होंगे जिनके उत्तर आपको शायद न आते हों. ऐसी स्थिति में विद्यार्थी बड़बड़ाए नहीं क्योंकि इससे सीधे तौर पर आपके दिमाग पर असर पड़ेगा जिससे हम उन उत्तरों को भी सही से लिखने में अयोग्य होंगे जो आपको अच्छे से याद थे. इसलिए, ज़रूरी है कि विद्यार्थी शांत और केन्द्रित रहें. आपके पास काफी समय रहेगा सभी मुश्किल प्रश्नों के उत्तर सोचने और लिखने के लिए. ज़रूरत है तो सिर्फ़ समझदारी दिखाने की जिससे आपका आत्मविश्वास बना रहे.

इसे भी पढ़ें:CBSC Board Exam 2023: 12 वीं में इतने मार्क्स नहीं आने पर हो सकते हैं फेल,जानें पूरी डिटेल

Exit mobile version