Site icon Bloggistan

Delhi police job: दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल के 7547 पदों पर निकली बंपर भर्ती, यहां से करें आवेदन

Delhi police job

Delhi police job (google)

Delhi police job: अगर आप सरकारी नौकरी तलाश कर रहे हैं. तो यह मौका आपके लिए बेहद खास है क्योंकि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल की बंपर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसकी आवेदन की प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू हो गई है. दरअसल, 7547 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकता है. वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 रखी गई है. आइए देखते हैं कैसे आवेदन करना है और क्या योग्यता होनी चाहिए?

महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन पर दें ध्यान

• जारी किए गए नोटिफिकेशन में आयोग ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की समय सीमा दिसंबर 2023 तय किया था. हालांकि, कैलेंडर में परीक्षा तिथि 14 नवंबर से 5 दिसंबर 2030 बताई गई थी.

• वहीं परीक्षा को लेकर एक बार फिर नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया गया कि, अब परीक्षा 14 नवंबर से 5 दिसंबर 2023 के बीच ही होगी.

• जून में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से इस कांस्टेबल भारती की परीक्षा को लेकर जानकारी दी गई थी कि, 14 नवंबर से 16 नवंबर 20 नवंबर 21, 22, 23, 28, 30 नवंबर और 1 दिसंबर से लेकर 4 वह 5 दिसंबर 2023 तक परीक्षा आयोजित की जाएगी.

• 4453 वैकेंसी पर पुरुष अभ्यर्थी होंगे और 2491 पदों पर महिला अभ्यर्थी होगी.जबकि 600 पद एक्स सर्विसमैन के लिए आरक्षित होगा.

• 7547 पदों पर निकली भर्ती में , 4555 पद अनारक्षित वर्ग, 1301 पद एसी वर्ग, 810 पद ईडब्ल्यूएस, 429 पद ओबीसी , 452 पद एसटी के लिए

• आवेदन करने वाला इच्छुक उम्मीदवार किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना चाहिए.

• इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि एससी और एसटी वर्ग के लोगों को 5 वर्ष और ओबीसी वर्ग के लोगों को 3 साल का छूट दिया जा रहा है.

ये भी पढ़े: Transgender: आखिर क्यों दिन के बजाय रात में किया जाता है किन्नरों का अंतिम संस्कार, जानें असली वजह

क्या होगी परीक्षा और चयन प्रक्रिया?

• कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उम्मीदवारों से एक-एक अंक के 100 बहुविकल्प प्रश्न किए जाएंगे.

• 25 प्रश्न रीजनिंग, 50 प्रश्न सामान्य ज्ञान, 15 प्रश्न न्यूमेरिकल एबिलिटी और 10 प्रश्न कंप्यूटर से होंगे.

• यह परीक्षा नेगेटिव मार्किंग होगी. प्रत्येक गलत जवाब पर अंक का एक चौथाई अंक काट लिया जाएगा.

फिजिकल योग्यता

• पुरुष विद्यार्थी की लंबाई कम से कम 165 सेंटीमीटर और छाती 78 सेमी होनी चाहिए. वहीं महिला की लंबाई 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए.

• पुरुष:- 6 मिनट में 1600 मीटर दौड़ 4 फीट लंबी कूद और 3.9 फीट ऊंची कूद और महिला:- 8 मिनट में 1600 मीटर दौड़ 10 फीट लंबी कूद और तीन फीट ऊंची कूद के साथ फिजिकल टेस्ट होगा.

• आवेदन शुल्क 100 रुपए है. जबकि एससी / एसटी, दिव्यांग और महिला वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कोई फीस नहीं देना होगा. फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा.

आपके लिए  – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version