UP Bed JEE 2023: उत्तर प्रदेश बीएड जेईई परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने वालों के लिए अच्छी खबर है. बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दी है. बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी ने यूपी बीएड परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ायी है. ऐसे में जो भी अभ्यर्थी अभी तक इसके लिए अप्लाई नहीं कर पाए हैं वे इस सुनहरा मौका का फायदा उठाकर फॉर्म भर सकते हैं. बता दे अब यूपी बीएड जेईई परीक्षा 2023 के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट 4 अप्रैल 2023 कर दी गई है.
यहां से करें आवेदन
वैसे उम्मीदवार जो बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी द्वारा आयोजित यूपी बीएड ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम के लिए फॉर्म भरना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जानकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पहले अप्लाई करने की अंतिम तिथि 03 मार्च 2023 थी. इसे अब तकरीबन एक महीना आगे बढ़ा दिया गया है.
याद रखने वाली तिथि
- यूपी बीएड जेईई परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 अप्रैल 2023 निर्धारित की गई है.
- यूपी बीएड जेईई परीक्षा के लिए लेट फीस के साथ आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 से 10 अप्रैल 2023 तय की गई है.
- यूपी बीएड जेईई परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड रिलीज होने की संभावित तिथि 13 अप्रैल 2023 बताई जा रही है.
- यूपी बीएड जेईई परीक्षा 2023 की संभावित तारीख 24 अप्रैल 2023 बताई जा रही है.
UP Bed JEE 2023 : ऐसे करें आवेदन
- वैसे अभ्यर्थी जो किसी कारण वश यूपी बीएड जेईई परीक्षा 2023 के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे और अब करना चाहता हैं. वे सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं.
- यहां होमपेज ओपन होने के बाद UP Bed JEE 2023 वाले लिंक पर क्लिक करें.
- नया पेज ओपन के बाद आप मांगे गए डिटेल्स को फिल करके खुद को रजिस्टर करें और लॉगिन क्रेडेंशियल्स पाएं.
- इसके बाद लॉगिन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
- इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और ऑनलाइन फीस भरें.
- आवेदन जमा करने के बाद फॉर्म की हार्ड कॉपी भविष्य के संदर्भ ने निकाल कर रख लें.
ये भी पढ़ें : IDBI Recruitment 2023: आईडीबीआई में असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, मिलेगी अच्छी सैलरी, पढ़ें डिटेल