Site icon Bloggistan

UPI Without Internet: अब स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि मोबाइल फोन से भी ऐसे होगा डिजिटल भुगतान, जानें पूरा प्रोसेस

Alert feature

Smartphone

UPI Without Internet: देश में जिस तरीके से डिजिटलाइजेशन व्यापक तरीके से हो रहा है उसके अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में भारत सरकार ने बताया कि पूरे विश्व में डिजिटल ट्रांजैक्शन के मामले में भारत पहले नंबर पर आ गया है अभी तक डिजिटल पेमेंट को यूपीआई (UPI) के माध्यम से किया जाता है इस समय जिन लोगों के पास स्मार्टफोन है वो बड़ी आसानी से डिजिटल पेमेंट को कर पाते हैं लेकिन अब सरकार ने ऐसे लोग जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है बल्कि फीचर मोबाइल फोन है उनके लिए भी डिजिटल पेमेंट के दरवाजे खोल दिए हैं. अगर आप भी फीचर फोन चलाते हैं तो आइए आपको बताते हैं कि आप किस तरह अपने फोन से डिजिटल ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.

image credit(Google)

UPI ने न्यू वर्जन UPI 123Pay को किया पेश

फीचर मोबाइल फोन रखने वाले डिजिटल पेमेंट को अंजाम दे सकें इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) ने यूपीआई का न्यू वर्जन UPI 123Pay पेश किया था. ये वर्जन उन लोगों के लिए है जिनके पास फीचर फोन है. रिजर्व बैंक के अनुसार अब लोग इन 4 आसन तरीकों को अपनाकर डिजिटल ट्रांजैक्शन कर पाएंगे.

ये हैं चार तरीके

मिस्ड कॉल (Missed call)
प्रॉक्सिमिटी साउंड बेस्ड पेमेंट (Proximity Sound-Based Payments)
इंटरेक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स (Interactive Voice Response- IVR)
ऐप बेस्ड पेमेंट (App-Based Functionality)

बिना इंटरनेट के ऐसे होगा ट्रांजैक्शन –

बिना इंटरनेट पर ट्रांजैक्शन करने के लिए सबसे पहले IVR नंबर 080 4516 3666 / 6366 200 200 / 080 4516 3581 पर फोन करें.

उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरे ऐसे मित्रों के साथ तो जरूर ही शेयर करें जो स्मार्टफोन नहीं चलाते लेकिन डिजिटल ट्रांजेक्शन करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें : WhatsApp ने यूजर्स के लिए नया फीचर किया शुरू, अब स्टेटस होगा और भी खास,पढ़ें डिटेल

Exit mobile version