Site icon Bloggistan

UIDAI ने आधार कार्ड धारकों के लिए शुरू की चैट सेवा,इन सुविधाओं का ले सकेंगे लाभ,पढ़ें

Aadhaar

Aadhar (Image source-Google)

UIDAI : सरकार की कोशिश है कि, हर भारतवासी की जानकारी आधार के जरिए उसके पास हो.जिससे कोई भी सरकारी योजना का लाभ मिलने के लिए आपकी पात्रता सुनिश्चित की जा सके.आधार को अपडेट करने के लिए पहले से बहुत सहूलियत की जा चुकी है.सरकार ने तहसील, ब्लॉक और जिले के स्तर पर आधार केंद्र बनाए हैं, जिससे लोग अपने आधार को बनवा सकें या उसमें जरूरी बदलाव कर सकें. लेकिन अब सरकार एक आवाज के जरिए आपको आधार कार्ड से जुड़ी हर जानकारी मुहैया कराने जा रही है.

Aadhar (Image source-Google)

UIDAI का नया फीचर

UIDAI यानी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण नई सेवा लेकर आया है जो पूरे महीने 24/7 उपलब्ध रहेगी. रेजिडेंट्स के साथ बेहतर बातचीत के लिए चैट फीचर के जरिए आप शिकायत दर्ज कर सकते हैं, साथ ही अपने आधार पीवीसी कार्ड को ट्रैक कर सकते हैं.

चैटबॉट कैसे करेगा काम?

UIDAI चैटबॉट आधार से संबंधित सुविधाओं के बारे में तुरंत रिप्लाई करता है. ये आधार की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.net.in पर उपलब्ध चैट प्लेटफॉर्म पर काम करता है.जैसे ही आप वेबसाइट के मेन पेज पर रेजिडेंट पोर्टल में जाएंगे वहां ‘आस्क आधार’ के नीले आइकन पर क्लिक करके आप चैटबॉक्स के साथ बातचीत कर अपना समाधान पा सकते हैं.

ये हैं संभावित सवाल

  1. आधार कैसे अपडेट करें?
  2. आधार कैसे करें डाउनलोड?
  3. ekyc क्या है ?
  4. आधार में पता कैसे बदलें?
  5. आधार में नाम की स्पेलिंग कैसे चेंज करें?
  6. जन्मतिथि चेंज हो सकती है?
  7. आधार पर लगी फोटो बदल सकते हैं?
  8. आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें?
  9. बैंक अकाउंट बदलना है तो कैसे बदलें
  10. शादी के बाद सरनेम कैसे बदलें?

ये भी पढ़ें: Fake petrol: मिलावटी पेट्रोल-डीजल से लग्जरी कार बन जाएगी कबाड़, ऐसे करें रियलिटी चेक

Exit mobile version