Site icon Bloggistan

RBI ने Amazon Pey को दिया बड़ा झटका,जानें क्यों लगाया 3 करोड़ रुपए से ज्यादा का जुर्माना

Amazon Pey

image credit(Google)

Penalty on Amazon Pay : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अमेजन पे (Amazon Pey) को तगड़ा झटका देते हुए उस पर 3.06 करोड़ रुपए का बड़ा जुर्माना लगा दिया है. जानकारी के मुताबिक यह जुर्माना प्रीपेड भुगतान उपकरणों और केवाईसी (KYC) से जुड़े नियमों का पालन नहीं करने के कारण लगाया गया है.आइए इस खबर के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

इसलिए लगाया जुर्माना

आरबीआई ने अमेजन पे को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा है कि आखिर केवाईसी और प्रीपेड भुगतान उपकरणों के निर्देशों का पालन करने के लिए उस पर जुर्माना क्यों नहीं लगाना चाहिए. जिसके बाद कंपनी ने आरबीआई को अपना जवाब भेजा. जबाव में आरबीआई ने पाया कि कंपनी अपने जवाब से उसको संतुष्ट नहीं कर पाई और उसने निर्देशों का पालन नहीं किया. इसलिए उस पर 3.06 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया.

RBI

भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि अमेजन पर लगाया जुर्माना ग्राहकों के साथ उसके लेनदेन या समझौते की वैधता पर कोई सवालिया निशान नहीं लगाता बल्कि उसके द्वारा निर्देशित निर्देशों का पालन ना करने के कारण यह जुर्माना लगाया गया है.बता दें अमेज़न पे ई कॉमर्स कंपनी अमेजन की डिजिटल पेमेंट कंपनी है.

ये भी पढ़ें : Airtel के इन प्लांस में Disney+Hotstar के साथ Amazon Prime भी मिलेगा फ्री,देखें डिटेल

Exit mobile version