Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस आपके लिए एक बहुत अच्छी स्कीम लेकर आया है.इसके जरिए आप कम निवेश में मोटा रिटर्न पा सकते हैं.आजकल की लाइफस्टाइल में हर किसी की चाहत होती है आर्थिक मजबूती की. अगर आप भी इस स्कीम में निवेश करेंगे तो आपनी लॉटरी लग सकती है. करोड़ों लोग पोस्ट ऑफिस की कई स्कीम में निवेश करते हैं.पोस्ट ऑफिस में निवेश करना हमेशा से सुरक्षित माना जाता है.क्योंकि ये जोखिमों के अधीन नहीं होता.
ऐसी ही एक स्कीम है सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना.इस योजना को खास तौर पर ग्रामीण इलाकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.इस स्कीम में निवेश करके आप लाखों का रिटर्न हासिल कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेश के लिए आपकी उम्र 19 से 45 साल के बीच होनी चाहिए. इसमें 10 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस भी मिलता है, वहीं इसमें दो मैच्योरिटी पीरियड भी हैं.निवेशक इसे 15 साल या 20 साल के मैच्योरिटी पीरियड तक के लिए चुन सकता है.
जानिए कैसे 95 रुपए से बनेंगे 14 लाख
अगर 25 साल के लिए कोई निवेशक सात लाख रुपये की सम एश्योर्ड के साथ 20 साल की पॉलिसी लेता है, तो उसे हर दिन 95 रुपये का प्रीमियम देना होगा. उसे एक महीने में 2850 रुपये और 6 महीने में 17,100 रुपये देने होंगे. 20 साल बाद मैच्योरिटी पर ये रकम 14 लाख रुपये हो जाएगी.15 साल के लिए निवेश करने पर मैच्योरिटी पीरियड पर कुल पैसे का 20-20 फीसदी 6,9 और 12 साल पूरे होने पर मनी बैक के रूप में मिलेगा.वहीं 20 साल के लिए निवेश करने पर 20 साल की मैच्योरिटी पर बीमित व्यक्ति को 8,12,16 साल पूरे होने पर मनी बैक मिलता है. बाकी का 40 फीसदी पैसा मैच्योरिटी पर बोनस के साथ मिलता है.
हां, ये मुमकिन है
अगर आप 20 साल के लिए इस स्कीम में निवेश करते हैं तो 7 लाख रुपये के सम एश्योर्ड के साथ8वें, 12वें और 16वें साल में फिक्स्ड पैसे का 20 फीसदी कैशबैक के रूप में मिलता है. 7 लाख रुपये की 20 फीसदी राशि 1.4 लाख रुपये हुई. तीन बार पेमेंट के बाद ये पैसा 4.2 लाख रुपये हो जाएगा.
इसके बाद 20वें साल में आपको 2.8 लाख रुपये मिलेंगे.
बोनस से होगी बल्ले-बल्ले
इतना ही नहीं आपको हर साल 48 रुपए प्रति हजार के हिसाब से बोनस भी मिलेगा.अगर हम पॉलिसी के पूरे 20 साल की राशि जोड़ें तो ये 6.72 लाख रुपये हो जाएगी. इस तरह मैच्योरिटी पर आपको कुल 9.52 लाख रुपये मिलेंगे. मनी बैक और मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि एक साथ 13.72 लाख रुपये हो जाएगी.
ये भी पढ़ें:Railway: रेलवे में महिलाओं की सुरक्षा होगी मजबूत,जारी की नई गाइडलाइंस,जानिए