PMFBY: लगातार हो रही भारी बारिश और आंधी के कारण किसानों को जो नुकसान हो रहा है. उस पर अब उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को राहत देने के लिए एक्शन में आ गई है.योगी सरकार ने किसानों के भारी नुकसान की भरपाई को करने के लिए तत्काल मुआवजा देने का ऐलान किया है. आइए आपको सरकार के इस ऐलान के बारे में डिटेल में बताते हैं.
तुरंत मिलेगा पैसा
उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही हो रही भारी बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिन किसानों का नुकसान हुआ है उनके खेतों का अवलोकन करके उन्हें तुरंत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत राशि जारी की जाए.
अब तक किसानों को मिल चुके हैं 3957.38 करोड़ रुपए
बता दें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अभी तक 48 लाख से ज्यादा किसान लाभ उठा चुके हैं और अब तक सरकार इन किसानों को 3957.38 करोड़ रूपये जारी कर चुकी है.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के खेतों में हुए इस नुकसान के बारे में तुरंत जानकारी ली है और अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह किसानों को तत्काल ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाएं.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का फायदा
बता दें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों की फसल में कोई बीमारी होने पर, खराब होने पर या प्राकृतिक आपदा आने की स्थिति में जो नुकसान होता है. उसके लिए सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों को बहुत कम पैसा अपने निवेश के रूप में जमा करना पड़ता है.इसलिए आपने भी अगर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अपना नामांकन नहीं कराया है तो आप जरूर कराएं.
आपके लिए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें