SSY New Update: देश में कोई भी बेटी धन के अभाव में अच्छी पढ़ाई लिखाई ना कर सके या उसके विवाह में किसी भी प्रकार से धन की अड़चन आए, इसके लिए भारत सरकार ने कुछ वर्ष पहले सुकन्या समृद्धि योजना को शुरू किया था. इस योजना के तहत अगर कोई भी माता पिता अपनी बेटी का खाता खुलवाते हैं और उसमें निवेश करते हैं तो उन्हें काफी आकर्षक ब्याज मिलता है.जो बेटी के उज्जवल भविष्य के काम आती है. अगर आप अपनी बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाना चाहते हैं तो उससे पहले आपको यह जरूरी जानकारी जरूर पढ़नी चाहिए.
पैन-आधार कार्ड है अनिवार्य
जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्रालय के नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सुकन्या समृद्धि योजना को नो योर कस्टमर यानी (KYC) डीटेल्स के रूप में लागू कर दिया गया है. इस योजना में अकाउंट खोलते समय पैन कार्ड या फार्म 60 जमा कराना जरूरी है. अगर किसी खाताधारक द्वारा अकाउंट को खुलवाते समय पेन कार्ड नहीं दिया जाता तो 2 महीने के अंदर आधार नंबर देना जरूरी होगा. जिन लोगों ने 31 मार्च के बाद सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवाए हैं उनका पैन कार्ड आधार से लिंक होना जरूरी है. अपने आधार और पैन लिंक की जानकारी सितंबर 2023 से पहले जरूर दे दें.
इतनी मूल राशि जमा करने पर मिलेंगे इतने रुपए
अगर कोई व्यक्ति हर महीने सुकन्या समृद्धि योजना में 5 हजार रूपए महीना जमा करता है और 15 साल तक जमा करते रहता है तो 9 लाख रुपए के लगभग जमा करता है.उसके बाद 15 से 21 साल कोई भी पैसा निवेशक को जमा नहीं करना है.21 साल बाद निवेशक की मूल राशि 9 लाख के साथ उसकी ब्याज का 17,97,246 रुपए मिलता है यानी कुल 26,97,246 रूपए आपको मिल जाएंगे.
कम से कम इतने रूपए करने होंगे जमा
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटी के अभिभावक महीने में कम से कम से कम 250 रूपये और अधिकतम 1.50 लाख रुपए तक जमा करवा सकता है. यह राशि खाताधारक को 15 साल तक जमा करनी जरूरी है.
ये भी पढ़ें :Gold Silver Price Today: सोने और चांदी में हुई जबरदस्त टूट,जानें कितना हुआ सस्ता
मिलती है इतनी ब्याज
सुकन्या समृद्धि योजना में एक निश्चित अवधि के बाद लगभग 8% की ब्याज के साथ वह पैसा वापस मिल जाता है. बता दें सरकार की सभी योजनाओं से सबसे ज्यादा ब्याज सुकन्या समृद्धि योजना में ही दिया जाता है.
21 साले से पहले भी निकाल सकते हैं पैसे
सुकन्या समृद्धि योजना में आपकी बेटी 18 या 21 साल की हो जाएगी तब आप इस योजना से अपना पैसा निकाल सकते हैं.हाल ही में सुकन्या समृद्धि योजना कई बड़े बदलाव किए गए हैं. जिसके तहत खाते में गलत ब्याज डलने पर उसे वापस पलटने के प्रावधान को हटाया गया है.
जुड़वां बेटियों का खुल सकता है खाता
योजना के तहत 2 बेटियों के खाते पर ही 80सी के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता था, लेकिन तीसरी बेटी पर यह फायदा नहीं मिलता था. पर अब नए नियम के तहत एक घर में एक बेटी के बाद यदि दो जुड़वां बेटियां पैदा होती हैं तो उन दोनों के लिए भी यह खाता खुलवा सकते हैं, लेकिन इसके लिए खाते में सालाना कम से कम 250 रुपये जमा करना जरूरी है.
आपके लिए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें