Site icon Bloggistan

Big News: इन 2 बड़े बैंकों ने जमा रकम पर की ब्याज दरों में बढ़ोतरी, 8% से भी ज्यादा मिलेगी ब्याज,पढ़ें डिटेल

FD

FD

Big News: हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने जानकारी देते हुए कहा था कि वह रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं कर रहा है रेपो रेट 6.5% पर ही स्थिर रहेगी.लेकिन फिर भी प्राइवेट सेक्टर की दो बड़ी बैंक एक्सिस बैंक (Axis Bank) और केनरा बैंक (Canara Bank) ने बड़ा फैसला लेते हुए 2 करोड से कम की रकम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज की दरों में बदलाव कर दिया है. आइए आपको विस्तार से इसके बारे में बताते हैं.

RUPEES 500

बढ़ी हुई ब्याज दरें 14 अगस्त 2023 हुईं लागू

एक्सिस बैंक ने ब्याज घरों में मैच्योर होने वाली एचडी की जमा राशि पर 3.5% से लेकर 7.3% तक ब्याज दी जाएगी वहीं सीनियर सिटीजन को FD पर जमा राशि पर 3.50% से लेकर 8.05% तक की ब्याज मिलेगी. एक्सिस बैंक की संशोधित ब्याज दरें 14 अगस्त 2023 से लागू कर दी गई है.

ये भी पढ़े :Gold Silver Price Today: सोना आज फिर हुआ हुआ सस्ता,जानें पीली और सफेद धातु का आज का भाव

ये हैं FD पर नई ब्याज दरें

एक्सिस बैंक अब 7 दिन से लेकर 45 दिन की अवधि पर 3.50%, 46 दिन से 60 दिन की अवधि तक के लिए 4%, 61 दिन से 3 माह की अवधि के लिए 4 50%, 3 माह से लेकर 6 महीने तक 4.75 प्रतिशत, 6 माह से 7 माह तक 5.75%,9 माह से लेकर 10 माह तक 6 %, 1 साल से 1 साल 4 दिन तक 6.75%, 1 साल 5 दिन से 1 साल 10 दिन तक 6.80% 13 महीने से 14 महीने तक 7.10% और 16 महीने से 17 महीने तक 7.30 प्रतिशत की दर से ब्याज दी जाएगी.

केनरा बैंक दे रहा है ये ब्याज

वही बात अगर केनरा बैंक द्वारा एफडी पर बदली ब्याज दरों की बारे में बार करें तो 7 दिन से लेकर 10 साल के बीच मैच्योर होने वाली राशि पर केनरा बैंक 4% से लेकर 7.25 % तक ब्याज देगा वहीं सीनियर सिटीजन को एफडी पर जमा पर 4% से लेकर 7.75% तक की ब्याज दर की पेशकश की जा रही है. केनरा बैंक की बढ़ी हुई ब्याज दरें 12 अगस्त 2023 से लागू हो चुकी हैं.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version