Site icon Bloggistan

FD करने से पहने जान लें ये 3 जरूरी बात,नहीं तो बाद में बहुत पछताएंगे आप

FD

FD

FD को एक ऐसा निवेश समझा जाता है जिसमें जमा कराया हुआ पैसा सुरक्षित समझा जाता है जो एक निश्चित रिटर्न प्रदान करता रहता है और भविष्य के लिए काफी कारगर साबित होता है. अमूमन बहुत से लोगों को एफडी से होने वाले फायदों के बारे में ही पता होता है लेकिन उन्हें एफडी से क्या नुकसान हो सकते हैं उसके बारे में पता नहीं होता है, इसलिए आज हम ऐसे लोगों को जिन्हें एफडी की केवल फायदों के बारे में मालूम है उन्हें ऐसे 3 नुकसानों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें एफडी में करने वाले निवेशक को जरूर पढ़ना चाहिए और सावधान रहना चाहिए.

फिक्स इंटरेस्ट और TDS

जिस तरीके से रिटर्न म्युचुअल फंड या दूसरे इन्वेस्टमेंट में मिलता है उसके अपेक्षा अवधि में निवेश करने पर एक फिक्स इंटरेस्टेड मिलता है जिसकी वजह से निवेशक को थोड़ा नुकसान होता है.FD पर निवेशक को जो इंटरेस्ट दिया जाता है. वह टैक्स के दायरे में आता है इसकी वजह से निवेशक को घाटा उठाना पड़ता है.

ये भी पढ़ेंGold Silver Price Today: सोने चांदी में गिरावट जारी,देखें आज का ताजा भाव

2000 Rupee Note

फंस सकता है निवेश

FD में जमा की गई राशि एक निश्चित समय के लिए जमा की जाती है और उसी समय से पैसे निकालने पर जुर्माना देना पड़ता है. लेकिन ऐसा कभी-कभी हो जाता है कि अगर आपका बैंक सार्वजनिक समूह का बड़ा बैंक नहीं है तो दिवालिया हो सकता है जिससे आपका किया हुआ निवेश फंस सकता है.इसलिए जब किसी बैंक की वित्तीय स्थिति खराब होने की सूचना आपको मिले तो अपने निवेश को सुरक्षित निकाल लें.

देनी पड़ जाती है पेनल्टी

कई बार व्यक्ति को जब पैसे की अर्जेंट आवश्यकता पड़ती है तो वह FD को तोड़ देता है जिसके कारण प्रीमेच्योर पेनल्टी उसको देनी पड़ जाती है.ये भी FD का एक नुकसान है. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version