Site icon Bloggistan

PAN Card Benefits: पैन कार्ड नही होने पर हो सकते हैं ये नुकसान,जल्दी बनवा लें वरना जीवन भर होगा पछताना

PAN Card

PAN Card (Image Credit- File Photo)

PAN Card Benefits: आज के समय में पैन कार्ड आपकी बुनियादी जरूरतों में से एक बन गया है. आज के समय में बिना pan card का आप किसी भी स्कीम का लाभ नहीं ले सकते हैं.साथ ही आपको कई ऐसे कामों में आरचने आ सकती है.खास कर पैसों के बैंको के काम में जैसे पैसों की लेन देन में, खाता खुलवाने में, लोन लेने में तथा टीडीएस और आईआरटी जैसे कई सारे क्षेत्र में आपको परेशानियां हो सकती है.


वहीं मौजूदा समय में पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य हो गया है. ऐसे में अगर में आपका भी पैन आधार से लिंक नहीं हैं या आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आपको सरकार द्वारा किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा.तो आइए जानते हैं पैन कार्ड से मिलने वाले फायदे के बारे में…


पैन कार्ड से मिलने वाले फायदे(Benefits of PAN Card)

1. बैंक अकाउंट खुलवाने में
2. केवाईसी के दौरान
3. सिविल स्कोर बनाने में
4. लोन के समय
5. गाड़ी, घर, जमीन के समय
6. सरकार द्वारा बनाई गई स्कीम में
7. आपकी पहचान है यह Pnn Card
PAN Card Benefits

ये भी पढ़ें: Internet Safety Tips: अब छोटी आयु के बच्चों की होगी बल्ले बल्ले, खुलकर चला सकेंगे इंटरनेट,आने वाला है नया नियम

Exit mobile version