LIC : देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है. देश के करोड़ों लोग आज भी LIC पर आंख बंद करके भरोसा करते हैं. ग्राहकों को लुभाने के लिए LIC कई तरह की स्कीम लाता रहता है. देश के करोड़ों लोग LIC में निवेश करते हैं. देश का मध्यम वर्गीय LIC में निवेश को एक सेफ्टी निवेश मानता है. ऐसे में एलआईसी (LIC Policy) आपके लिए एक धांसू पॉलिसी लेकर आया है. एलआईसी की इस स्कीम में आप सिर्फ रोजाना 71 रुपए इन्वेस्ट करके अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं. सेफ निवेश के लिए ये पॉलिसी आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है.
LIC की इस पॉलिसी में कैसे करें निवेश ?
- एलआईसी की पॉलिसी की सबसे खास बात ये है कि (LIC Plan number 914) इसमें उनको बंपर मुनाफा मिलेगा.
- LIC Plan number 914 कई मायनों में आपके लिए बेहतर है.इस पॉलिसी के लिए आपकी उम्र 8 साल से 55 साल के बीच होनी चाहिए.
- अगर आप प्लान का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम 12 साल और अधिकतम 35 साल के लिए इस प्लान को लेना होगा.वहीं आपको इसके लिए 1 लाख रुपये का सम एश्योर्ड अमाउंट (बीमा राशि) रखना होगा
- अगर आप 18 साल की आयु में LIC Plan number 914 में 71 रुपये का निवेश करते हैं तो आपको 10 लाख का बीमा मिलेगा.रोजाना 71 रुपये का निवेश करके, आप सालाना 2130 रुपये और 25,962 रुपये का मासिक प्रीमियम जमा करेंगे. इस योजना का कार्यकाल 35 साल का है पॉलिसी टर्म पूरा करने के बाद, रिटर्न राशि के रूप में किसी को 48 लाख 40 हजार रुपये मिलेंगे.
ये भी पढ़ें: IRCTC Tour Package: गोवा में मनाएं पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे, रेलवे लाया घूमने का बंपर ऑफर, जानें