SBI Bank Loan: हर समय लोगों की जरूरत के अनुसार सभी बैंक उन्हें लोन की सुविधा देती है. अगर आप भी एसबीआई बैंक द्वारा मिल रहे 25 लाख रुपए होम लोन के तौर पर लेना चाहते हैं तो इसका लाभ उठा सकते हैं. लेकिन इसे चुकाने के लिए आप EMI का ऑप्शन चुनते समय इस बात को जरूर ध्यान में रखें कि आप ईएमआई को किस तरीके से चूकना चाहते हैं और कितना EMI बनवाना है. आइए इसे समझते है..
क्या है EMI प्लान
• बैंक 25 लाख रुपए का होम लोन दे रही है.
• इसे 8.60 प्रतिशत के ब्याज दर से ऑफर कर रही है.
• इसे चुकाने के लिए आप 24,765 मंथली किस्त बनवा सकते है.
• बैंक द्वारा 25 लाख रुपए का लोन और 19,57,745 रुपए ब्याज यानी कुल मिलाकर 44,57,745 रुपए जमा करना होगा.
कम ब्याज दर पर मिल रहा परफेक्ट लोन
बैंक द्वारा यह होम लोन लोगों को किस्त के तौर पर ऑफर किया जा रहा है. अब अगर आपका बजट कम या अधिक है तो आप अपने अनुसार किस्त को तय कर सकते हैं. लेकिन इस लोन को लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ऊपर होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Marriage Loan: आपकी शादी के लिए भी बैंक देगा लोन, बस करना हो ये काम..