Millionaire : अब कौन बनेगा करोड़पति नहीं हर कोई करोड़पति बन सकता है. इसके लिए बस आपको सटीक प्लानिंग की जरूरत है. इसे ऐसे समझिए कि, अगर आप वाकई करोड़पति बनना चाहते हैं तो इसके लिए अनुशासित फाइनेंशियल प्लानिंग करना होगा. अगर हम डेली के गैरजरूरी खर्चों में कटौती करके सिस्टमेटिक इनवेस्ट प्लानिंग करें तो हम अगले कुछ सालों में लाखों, करोड़ों के मालिक बन सकते हैं.
SIP बनाएगी करोड़पति
हम आपको प्रैक्टिकली समझाते हैं कि, कैसे छोटी छोटी बचत करके हम करोड़ों के फीगर तक पहुंच सकते हैं. मान लीजिए अगर आप 30 साल तक हर महीने 3000 रुपए की SIP करते हैं तो 12 फीसदी की सालाना रिटर्न के साथ आपको 1.1 करोड़ रुपए की रकम मिल सकती है. कोई भी निवेशक 30 साल में केवल 10.8 लाख रुपए जमा करके 95.1 लाख रुपए तक का प्रॉफिट कमा सकता है. कुल मिलाकर करीब 11 लाख रुपए निवेश कर 1.1 करोड़ रुपए की बड़ी रकम आपके लिए तैयार हो जाएगी.
करोड़पति बनने का सपना होगा पूरा
बचत की सही प्लानिंग से मिडिल क्लास भी करोड़पति बन सकता है. अगर आप 35 साल तक हर महीने 3 हजार रुपए जमा करते हैं तो आप 1.9 करोड़ रुपए तक के मालिक बन सकते हैं. देखा आपने कैसे 3 हजार की छोटी रकम बचाकर आपने आसान किस्तों में महज 12.6 लाख रुपए जमा किए थे, लेकिन आपको 35 साल में 1.9 करोड़ रुपए मिल जाएंगे.
फिजूल खर्च रोकिए, करोड़पति बनिए
अगर आप पान, गुटखा, सिगरेट जैसी चीजों पर रोजाना 100 रुपए खर्च करते हैं तो इसे रोककर आप रोज इतने ही रुपए जोड़कर 30 साल में करोड़पति बन जाएंगे. सबसे खास बात है कि, इससे आप बुरी लतों से भी बच सकेंगे.
बुढ़ापे का सहारा बनेगी SIP
अगर हम जवानी में छोटी छोटी बचत के जरिए भविष्य के लिए सिस्टमेटिक इनवेस्ट प्लान करेंगे तो बुढ़ापे में एक बड़ी रकम आपके पास तैयार हो जाएगी. साथ ही इससे बुढ़ापे में बच्चों या परिवार पर निर्भर भी नहीं रहना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: WhatsApp पर अब ऐसे लें LIC सेवाओं की जानकारी, ऑफिस जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, जानें