Solarrooftop Update: भारत में बिजली लगातार महंगी होती जा रही है. इसलिए केंद्र सरकार ने अक्षय उर्जा यानी सौर ऊर्जा की तरफ ध्यान देना शुरू कर दिया है. सौर ऊर्जा उत्पादों पर सब्सिडी देने के लिए भारत सरकार ने सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना को शुरू किया है. जानकारी के अनुसार रूफटॉप सौर कार्यक्रम (Solarrooftop) को सरकार ने 31 मार्च 2026 तक विस्तार कर दिया है.आइए इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.
14,588 रुपये प्रति किलोवाट मिलेगी सब्सिडी
रूफटॉप सौर कार्यक्रम के राष्ट्रीय पोर्टल पर देश के किसी भी हिस्से में रूफटॉप सोलर स्थापित करने का इच्छुक कोई भी उपभोक्ता आवेदन कर सकता है. पंजीकरण से लेकर सीधे अपने बैंक खाते में सब्सिडी जारी करने तक की पूरी प्रक्रिया को देख सकता है. राष्ट्रीय पोर्टल के तहत पूरे देश के लिए सीएफए सब्सिडी 14,588 रुपये प्रति किलोवाट (3 किलोवाट तक की क्षमता के लिए) निर्धारित की गई है.
बरतें ये सावधानी
इस योजना के अंतर्गत आवासीय उपभोक्ताओं को अपने इलाके की संबंधित वितरण कंपनी द्वारा पंजीकृत विक्रेताओं में से किसी एक से रूफटॉप सौर संयंत्र स्थापित करना होगा.केंद्रीय नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय का कहना है कि आवासीय उपभोक्ताओं से राष्ट्रीय पोर्टल पर आवेदन के लिए शुल्क या नेट-मीटरिंग के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता.उपभोक्ता किसी भी विक्रेता को इसका भुगतान न करें.
इसके अलावा, किसी भी विक्रेता या वितरण कंपनी को सब्सिडी प्राप्त करने के लिए कोई भी शुल्क देय नहीं है और मंत्रालय द्वारा सब्सिडी सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा की जाएगी. यदि किसी विक्रेता, एजेंसी या व्यक्ति द्वारा इस तरह के शुल्क की मांग की जाती है, तो इसकी सूचना संबंधित वितरण कंपनी को और मंत्रालय को ईमेल पर दी जा सकती है.
विक्रेताओं की सूची पोर्टल पर है उपलब्ध
सोलर रूफ टॉप इंस्टालेशन के लिए मान्यता प्राप्त प्रमाणित एजेंसियों की राज्यवार सूची ऑफिशियल वेबसाइट पर भी देखी जा सकती है. उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए विक्रेता और उपभोक्ताओं के बीच हस्ताक्षर किए जाने वाले समझौते का प्रारूप राष्ट्रीय पोर्टल पर उपलब्ध है. विक्रेता को कम से कम 5 वर्षो के लिए उपभोक्ता को रखरखाव सेवाएं प्रदान करनी होंगी और किसी भी चूक के मामले में संबंधित वितरण कंपनी विक्रेता की बैंक गारंटी को भुना सकती है.
कैसे करें आवेदन
– सबसे पहले Solarrooftop.gov.in पर जाएं.
– इसके बाद होम पेज पर अप्लाई फॉर सोलर रूफटॉप पर क्लिक करें.
– फिर नए पेज पर अपने राज्य के लिंक पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपके सामने सोलर रूफ का आवेदन खुलेगा, जिसमें सभी आवेदनों को भरकर जमा करना होगा.
इस तरह आप सोलर रूफटॉप योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. यदि आपको सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के बारे में अधिक जानकारी चाहिए, तो आप टोल-फ्री नंबर 1800-180-3333 पर संपर्क कर सकते हैं.इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए आप mnre.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Business Idea: अपने घर की छत से शुरू करें ये शानदार कारोबार,लाखों की होगी कमाई