LPG: हाल ही में भारत सरकार ने महिलाओं को खुश करते हुए घरेलू गैस सिलेंडर के दामों को कम करते हुए 200 रूपए की कटौती कर दी है. सरकार द्वारा इस कटौती के बाद घरेलू सिलेंडर की कीमतें 900 रूपए के लगभग आ गई हैं.अब तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के कीमतों में भी कटौती कर दी है. अगस्त में भी तेल कंपनियों द्वारा कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर 100 रुपए की कटौती की गई थी.आइए आपको फिलहाल हुई इस कटौती के बारे में बताते हैं.
अब इतने रूपए का मिलेगा सिलेंडर
तेल कंपनियों द्वारा की गई कटौती 1 सितंबर यानी आज से शुरू हो चुकी है. बता दें दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत जहां अगस्त में 1680 रुपए थी वह 1522.50 रूपए हो गई है. वही मुंबई में को कमर्शियल LPG सिलेंडर अगस्त में 1640.50 रुपए का था वह अब 1482 रुपए का मिलेगा. कोलकाता में 1802 रुपए वाला सिलेंडर 1522.50 पैसे में मिलेगा.
उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को ₹400 का होगा फायदा
वहीं उज्ज्वला योजना के तहत जिन लाभार्थियों ने कलेक्शन लिया था उनके लिए भी₹200 की यह छूट मिलेगी. आपको बता दें कि उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को पहले ही प्रत्येक सिलेंडर की खरीद पर 200 रुपए की छूट दी जा रही है. अब सरकार की इस घोषणा के बाद उन्हें कुल ₹400 की छूट प्रत्येक सिलेण्डर की खरीद पर मिलेगी. यानी उन्हें लगभग 700 रुपए एक सिलेंडर को भरवाने के लिए खर्च करने होंगे.
आपकेलिए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें