Gold Price: बढ़ती महंगाई ने एक बार फिर से सोने का अपने जद में ले लिया है। इससे सोने का दाम आसमान पर जा पहुंचा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में लगातार उछाल देखा जा रहा है और यह अब सोने ने पिछले 6 महीने के सारे रिकार्ड तोड़ डाले हैं। सोमवार को वैश्विक स्तर पर गोल्ड का रेट 2019.92 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इससे पहले 16 मई, 2023 को स्पॉट पर सोने का दाम 2,017.82 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था।
क्या है सोने की कीमत में तेजी का कारण
सोने की कीमत में बढ़ोत्तरी का कारण अमेरिकी डॉलर में कमजोरी और यूएस फेड की ओर से मॉनेटरी पॉलिसी में सख्ती को कम करने की उम्मीद को माना जा रहा है। आपको बता दें कि अक्सर ऐसा माना जाता है कि जब भी डॉलर के दामों में कमी देखी जाती है तो सोने की कीमत में उछाल आता है। दुनिया की छह बड़ी करेंसी के सामने अमेरिकी मुद्रा की मजबूती दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स में नवंबर में 3.16 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है।
चांदी में भी तेजी
चांदी की कीमतों में भी उछाल देखा जा रहा है। चांदी की कीमत 1.4 प्रतिशत बढ़कर 24.65 डॉलर प्रति औंस पर चल रही है। वहीं, घरेलू स्तर पर चांदी का रेट 77,200 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें: यूनियन बैंक के खातेधारकों की होगी बल्ले बल्ले,मिलेगा ये तगड़ा फायदा,पढ़ें तुरंत
घरेलू स्तर पर सोने की कीमत
बात करें घरेलू स्तर पर सोने की कीमत की तो इसमें भी तेजी देखी जा रही है। गुड रिटर्न्स के अनुसार, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का रेट 62,560 रुपये पर चल रहा है। 22 कैरेट सोने का रेट 57,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है। वहीं, 18 कैरेट सोने का दाम 46,920 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास चल रहा है।
दिल्ली – 62,710 रुपये प्रति 10 ग्राम (24 कैरेट)
कोलकाता – 62,560 रुपये प्रति 10 ग्राम (24 कैरेट)
चेन्नई – 63,050 रुपये प्रति 10 ग्राम (24 कैरेट)
मुंबई – 62,560 रुपये प्रति 10 ग्राम (24 कैरेट)
लखनऊ – 62,710 रुपये प्रति 10 ग्राम (24 कैरेट)
पटना – 62,610 रुपये प्रति 10 ग्राम (24 कैरेट)
आपके लिए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें