Site icon Bloggistan

Go First: गो फर्स्ट फिर एक बार होने वाली है शुरू,मुंबई,श्रीनगर और पटना का किराया होगा कम

Go First

Go First

Go First: एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट एक बार सिर्फ शुरू होने वाली है. डीजीसीए ने कुछ शर्तों के साथ गो फर्स्ट हो उड़ान भरने की अनुमति दे दी है. इसके बाद अब उम्मीद की जा रही है कि मुंबई श्रीनगर और पटना रूट पर फ्लाइट का किराया कम हो सकता है. क्योंकि गो फर्स्ट की उड़ान बंद होने के बाद इस रूट पर किराया बढ़ गया था. आइए इस खबर के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

अब इतनी उड़ाने होंगी प्रतिदिन

डीजीसीए द्वारा अनुमति देने के बाद गो फर्स्ट 15 विमान के साथ प्रतिदिन 114 उड़ानों के साथ परिचालन शुरू करेगी. दिवाला समाधान प्रक्रिया चल रही है. हाल ही में कंपनी ने 3 मई से अपनी विमान सेवाओं को बंद कर दिया था जिसके बाद कंपनी के खिलाफ दिवाला समाधान प्रक्रिया शुरू हो रखी है.

ये भी पढ़ें :Business Idea: गांव में भी अब होगी मोटी कमाई,कम लागत वाला ये बिजनेस कर देगा नोटों की बरसात

डीजीसीए द्वारा लगाई हैं ये शर्तें

डीजीसीए द्वारा लगाई गई शर्तों के अनुसार अब हर समय एयर लाइन के पास ऑपरेटर सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके लिए इसके साथ साथ फ्लाइट द्वारा उड़ान भरने से पहले उसका बेहतर स्थिति में होना अनिवार्य होगा. इसके अलावा डीजीसीए ने कहा है कि वह एयरक्राफ्ट की हालत,पायलेट्स, केबिन क्रु,AME,फ्लाइट डिस्पेचर,फ्लाइट शेड्यूल की जानकारी रेगुलेटर को अनिवार्य रूप से दें.

आपके लिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version