UPI ATM: आजकल हर रोज नई तकनीक दुनिया में दस्तक दे रही है. ऐसे में यह बदलाव बैंकिंग सेक्टर में भी देखने को मिल रहे हैं. आपको बता दें कि बैंकिंग सेक्टर में यह बदलाव UPI ATM का लांच होना है. अब ग्राहक बिना किसी क्रेडिट और डेबिट कार्ड के पैसे निकाल सकते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि UPI ATM के आने से पैसे निकालने की लिमिट बढ़ जाएगी. वहीं, यूपीआई एटीएम के जरिए कार्ड स्कीमिंग जैसी धोखाधड़ी भी नहीं हो पाएगी. आइए हम आपको बताते हैं कि यूपीआई एटीएम के जरिए कैसे लेनदेन किया जाएगा.
इस तरह निकल पाएंगे यूपीआई एटीएम से पैसे
• आपको एटीएम स्क्रीन पर ‘यूपीआई कैश निकासी’ के विकल्प चयन करना होगा.
• इसके बाद आपको अमाउंट इंटर करना होगा.
• अमाउंट डालने के बाद आपको एटीएम स्क्रीन पर सिंगल यूज डायनेमिक क्यूआर कोड दिखेगा.
• अब आपको UPI एप के जरिए क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा.
• अब आप एटीएम से नकदी निकासी के लिए मोबाइल पर यूपीआई पिन के साथ ट्रांजेक्शन को अधिकृत करें.
ये भी पढ़ें : Gold Silver Price Today: 55 हजार से भी नीचे आए सोने के दाम,जानें चांदी का क्या है भाव
UPI ATM देता है कार्ड रहित लेनदेन की सुविधा
आपको बता दें कि यूपीआई एटीएम बिना किसी कार्ड के लेनदेन की सुविधा प्रदान करता है. ऐसे में अब आपको अपने साथ कार्ड लेकर चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. UPI एटीएम के जरिए आप एक बार में 10 हजार तक निकल सकते हैं. हालांकि, आप UPI एटीएम के जरिए कई खातों से पैसे निकाल सकते हैं.
10 अरब से अधिक का हुआ लेन-देन
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में रविसुतंजनी को यूपीआई का इस्तेमाल करते हुए एटीएम से नकद निकालने का तरीका दिखाया गया. वहीं, पिछले दिनों एक खबर आई थी जिसमे बताया गया था कि अगस्त महीने में यूपीआई का इस्तेमाल कर 10 अरब से अधिक के ट्रांजेक्शन किए गए थे.
आपके लिए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें