Site icon Bloggistan

Education Budget 2023: एजुकेशन और जॉब के क्षेत्र में बड़ा ऐलान, 157 नर्सिंग कॉलेज, 38800 शिक्षक की होगी भर्ती, जानें

OPS

Education Budget 2023 (File Photo)

Education Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने कार्यकाल का पांचवा आम बजट पेश कर चुकी हैं. इन्होंने विभिन्न क्षेत्र में कई अहम घोषणाएं की हैं. इस बजट में इन्होंने जॉब्स और एजुकेशन सेक्टर पर काफी जोर दिया है. वित्त मंत्री ने घोषणा किया है कि, आने वाले तीन वर्षो में एकलव्य स्कूलों में नए शिक्षकों की नियुक्तियां की जाएंगी , साथ ही 157 नर्सिंग कॉलेज की भी स्थापना की जायेंगी.

Education Budget 2023 (File Photo)

इस घोषणा के तहत 740 एकलव्य स्कूलों के लिए 38800 नए शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे. वित्त मंत्री ने यह भी कहा है कि, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (EMRS) का बजट 2021-22 के 1418.04 करोड़ रुपये से 2022-23 वित्तीय वर्ष के लिए 2,000 करोड़ रुपये तक 581.96 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है. वित्त मंत्री ने बच्चों को बेहतर एजुकेशन देने के लिए डिजिटल लाइब्रेरी बनवाने का ऐलान किया है.

Education Budget 2023: ये हैं एजुकेशन बजट का अहम ऐलान

पिछले वर्ष का एजुकेशन बजट

वित्त मंत्री ने साल 2022 में 1.04 लाख करोड़ रुपये , साल 2021 में शिक्षा मंत्रालय को 93,224 करोड़ रुपये आवंटित किए थे. वहीं, 2020 में शिक्षा के लिए 99,300 करोड़ रुपये और 2019 में 94,855 करोड़ रुपये आवंटित कर 4.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी.

ये भी पढ़ें: Budget 2023:मोबाइल, खिलौने, इलेक्ट्रिक गाड़ियां होंगी सस्ती, बजट में हुआ ऐलान

Exit mobile version