DA: भारत सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे दिया है.जी हां वित्तीय वर्ष 2023 की शुरुआत में केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ा दिया है. जिसके बाद कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है. आइए बताते हैं कि भारत सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का कितना भत्ता बढ़ा दिया है.
4 प्रतिशत बढ़ाया गया महंगाई भत्ता
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाने की मंजूरी दे दी गई है.भारत सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का 4% महंगाई भत्ता बढ़ाया है. कर्मचारियों और पेंशनरों को मिलने वाले एरियर पर अनुमान के मुताबिक 12815 करोड़ रुपए का वित्तीय भार पड़ेगा.
यह भी पढ़ें- Gold silver Price Today: सोने- चांदी में फिर आई तेजी,जानें अपने शहर में आज का ताजा भाव
जनवरी 2023 से होगा लागू
माना जा रहा है कि इस महंगाई भत्ते को जनवरी 2023 से लागू माना जाएगा.ये बढ़ोतरी बेसिक सैलरी पर होगी. केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी के बाद वित्त मंत्रालय इसे नोटिफाई करेगा. उसके बाद कर्मचारियों को इसका भुगतान होगा. बता दें जनवरी से पहले तक केंद्रीय कर्मचारियों को 38% की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा था जो कि अब बढ़कर 42% हो गया है.
पेंशनर को भी होगा फायदा
सरकार ने केंद्रीय सेवाओं से जुड़े हुए पेंशनर्स को भी तोहफा देते हुए सातवें वेतनमान के तहत उनके भी महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा कर दिया है. यानी पेंशनर को भी अब 40% महंगाई राहत का भुगतान केंद्र सरकार की तरफ से किया जाएगा.
आपके लिए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें