Buisness Idea: अगर आप बिजनेस करने जा रहे हैं तो ये आपके लिए एक ऐसा बिजनेस है, जिसे अगर आपने अभी शुरू किया तो आपकी तो निकल पड़ेगी. ये बिजनेस तेजी से मार्केट में अपनी जगह बना रहा है.ये बिजनेस है कागज के बैग का. हां जिस तरह से देश-विदेश में प्लास्टिक बैग के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.उसे देखते हुए इस बिजनेस का फ्यूचर बहुत ही ज्यादा ब्राइट है.अगर आप इस बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो आप बैग्स को विदेशों में भी एक्सपोर्ट कर सकते हैं.तो चलिए देर किस बात की है, आपको बताते हैं कि आप इस बिजनेस को कैसे शुरू कर सकते हैं.
कैसे शुरू करें बिजनेस
- इस बिजनेस के लिए आपको मशीनों की जरूरत पड़ेगी.
- आप किस तरह का बैग बनाना चाहते हैं इस पर मशीनों की कॉस्ट निर्भर होगी.
- अलग अलग बैग बनाने के आधार पर ये कॉस्ट आपको 3.5 लाख रुपये से 8 लाख रुपये की पड़ेगी.
- कई मशीनें मार्केट में ऐसी मौजूद हैं जो अलग अलग साइज के बैग एक ही मशीन में बना देती हैं.
- कागज के बैग के हैंडर बनाने के लिए आइलेट पंचिंग मशीन की जरूरत पड़ेगी,इसकी कीमत करीब 1.5-2 लाख के बीच पड़ेगी.
- मशीनों के अलावा आपको बिजनेस शुरू करने के लिए जगह चाहिए होगी, जहां प्रोडक्शन हो सके.
- कच्चे माल के रूप में आपको अलग-अलग तरह के पेपर बनाने के लिए 50-150 जीएसएम तक के पेपर रोल की जरूरत पड़ेगी.
- अगर आप ब्रांडिंग या डिजाइन वाले पेपर बैग बनाने का बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो आपको उसके लिए प्रिंटिंग का भी इंतजाम करना होगा. लागत के आधार पर आप आसानी से अपने प्रोडक्ट्स को बाजार में कुछ मुनाफे के साथ बेच सकते हैं
- अगर आप गिफ्टिंग वाले या ब्रांडिंग वाले बैग बनाते हैं, तो उन पर आपको तगड़ा मुनाफा हो सकता है.
सरकार से मिल सकता है लोन
अगर आपको बिजनेस शुरू करने के लिए पैसों की समस्या आ रही है.तो आप सरकारी मदद का सहारा ले सकते हैं.सरकार मेक इन इंडिया के तहत कई तरह की स्कीम चला रही है जिसके तहत आसानी से लोन मिल सकता है.वहीं आप मुद्रा लोन स्कीम का सहारा भी ले सकते हैं.लोन मिलने के बाद भी लागत का 25 फीसदी आपको खुद लगाना होगा.
ये भी पढ़ें: WhatsApp पर अब ऐसे लें LIC सेवाओं की जानकारी, ऑफिस जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, जानें