Site icon Bloggistan

Budget 2023: कृषि स्टार्टअप के लिए कृषि वर्धन निधि की होगी स्थापना, जानें

Budget 2023

Budget (File Photo)

Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों को आगे बढ़ाने के लिए और उनके आय में वृद्धि करने के लिए डिजिटल कृषि (Digital Agricultural) को बढ़ावा दिया है. इसके तहत कई तरह की सहायता मुहैया कराई गई है. साथ ही एग्री टेक इंडस्ट्री और स्टार्टअप के लिए अलग से फंड आवंटन किए गए है.

Budget 2023 (File Photo)

Budget 2023: इसके अलावा इन्होंने बजट (Budget) में कहा कि सबका प्रयास, सबका विकास, के तहत किसान, महिलाएं, एस—एसीटी, वंचितों को वरीयता दी गई है.

Budget 2023: एग्री स्टार्टअप के लिए कृषि वर्धन नीति की होगी स्थापना

उन्होंने बजट में आगे कहा कि, हमारा आर्थिक एजेंडा नागरिकों के लिए अवसरों को सुविधाजनक बनाने, विकास और रोज़गार सृजन को तेज़ गति प्रदान करने और व्यापक आर्थिक स्थिरता को मज़बूत करने पर केंद्रित है. साथ ही उन्होंने एग्री स्टार्ट अप को बढ़ावा देने के लिए कृषि वर्धन नीति की स्थापना की जायेगी. जिसके लिए अलग से फंड आवंटन किया गया है.

ये भी पढ़ें: Budget 2023: पीएम गरीब कल्याण योजना एक साल तक के लिए बढ़ी,अब 1 साल तक मिलेगा फ्री राशन


Exit mobile version