हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर (Helicopter) तो आपने भी देखा होगा. कुछ लोग इससे सफर भी किए होंगे. एक समय था जब लोग इसे ऊपर उड़ते हुए देखते थे तो उनके मन में भी इसी तरह का कुछ सवाल उठता था कि एक दिन हम इसमें बैठकर सफर जरूर करेंगे. लेकिन कहते है `समय बदलते देर नहीं लगता`हुआ कुछ ऐसा कि लोग अब समय के साथ-साथ कम खर्चे में आसानी से अपने मंजिल तक इनके सहारे पहुंच जाते हैं. लेकिन आप अभी इस बात को जानते होंगे कि इन्हें चलाने के लिए तेल की जरूरत होती है. जैसे की बाइक को चलाने के लिए पेट्रोल, कार को चलाने के लिए डीजल तो जाहिर सी बात है इन्हें चलाने के लिए भी फ्यूल की जरूरत होती है. ऐसे में क्या आपने कभी सोचा कि एक हेलीकॉप्टर कितने का माइलेज देता है और इसकी कीमत क्या होती होगी? आइए आज हम इस आर्टिकल में आपकी हर सवाल का जवाब जानते हैं.
इन सब के बारे में जानने से पहले यह जान लेना बेहद जरूरी है. हेलीकॉप्टर (Helicopter) कितने प्रकार के होते हैं. दरअसल, हेलीकॉप्टर अलग-अलग तरह के होते हैं कुछ में 2 सीट तो कुछ में 5 सीट तो वहीं कुछ में 4 सीट होता है. हालांकि, इनका कीमत भी इसी हिसाब से तय होता है. तो आइए जानते हैं एक हेलीकॉप्टर कितनी कीमत में खरीदा जा सकता है और 1 लीटर में कितना माइलेज देता है?
एक हेलीकॉप्टर की कीमत कितनी ?
अमूमन लोग आज के समय में एक नॉर्मल हेलीकॉप्टर रोबिनसन R-22 को पसंद करते हैं. यह 2 सीटर हेलीकॉप्टर है जिसमें केवल दो लोग ही बैठ सकते हैं. इसकी कीमत 2,50,000 डॉलर भारतीय रुपया में देखा जाए तो करीबन 1,71,23,750 रुपए है. वैसे तो लोग अपने सुविधा के अनुसार खासकर बड़े-बड़े नेता खरीदते हैं. वहीं इसका दूसरा हेलीकॉप्टर तो 5 सीटों के ऑप्शन में आता है. जिसे बल बी 206 जेट रेंजर सेवाओं के साथ पेश किया जाता है यह हेलिकॉप्टर भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है.
इतना माइजेल देता है एक हेलिकॉप्टर
अगर एक हेलीकॉप्टर (Helicopter) की माइलेज की बात की जाए तो आमतौर पर एक नॉर्मल हेलीकॉप्टर 1 घंटे में 50 से 60 लीटर ईंधन खर्च करता है. वहीं अगर हेलीकॉप्टर के तेल की कीमत की बात की जाए तो इसका रेट 1 लाख 5 हजार से शुरू होता है जो 1 लाख 20 हजार रुपए प्रति किलो लीटर मिलता है. यानी सरल भाषा में समझे तो एक किलोग्राम लीटर में 1000 लीटर होता है. यानी 1 लीटर तेल की कीमत 105 रुपए से लेकर 120 रुपए तक होती है.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें