Upcoming Cars October: देश में त्योहारी सीजन शुरू हो गया है और सभी वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक बेहतरीन डिस्काउंट के साथ हर मॉडल पर ऑफर दे रही हैं. इसी बीच अब मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ-साथ डीजल वेरिएंट में भी कई कारें अक्टूबर के महीने में एंट्री लेने वाली है. तो आइए अक्टूबर महीने में बाजार में आने वाली कारों की लिस्ट पर नजर डालते हैं.
Tata Punch EV की होगी एंट्री
अनुमान लगाया जा रहा है कि, टाटा मोटर्स अक्टूबर के महीने Tata Punch SUV के इलेक्ट्रिक वर्जन मार्केट में पेश करने वाली हैं. यह कंपनी की नेक्सॉन एव फेसलिफ्ट EV कंपनी का अगला प्रोडक्ट होने जा रहा है. जिसे कंपनी इस त्योहारी सीजन में पेश करने की तैयारी शुरू कर दिया है. हालांकि, इस नई व्हीकल को टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर सपोर्ट किया गया था. हालांकि, इसकी कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं साझा किया गया है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है टाटा पंच ईवी के कीमत 12,00,000 रुपए के आस-पास हो सकता है.
ये भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड के जिदंगी में भूचाल लाएगी, Harley Davidson की ये नई बाइक, मिलेंगे भरपूर फीचर्स
Tata Harrier Safari fecelift
टाटा मोटर्स की अगली कर धाकड़ हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट होने वाली है उम्मीद लगाए जा रहा है कि, इससे भी कंपनी अक्टूबर के महीने में लॉन्च करने वाली है क्योंकि इस अगले महीने टेस्टिंग के दौरान देखा गया था. इस सेगमेंट में वर्टिकल एलइडी प्रोजेक्टर हैडलाइट्स के साथ अन्य कहीं फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं. वहीं इसकी कीमत को लेकर सामने आई जानकरी से पता चल रहा ये कार 15.50 लाख रुपए से लेकर 25 लाख रुपए हो सकता है.
Nissan Magnite Kuro
यह एक जापानी कार निर्माता कंपनी है जो अक्टूबर के महीने में अपनी नई मॉडल मैग्नाइट एसयूवी को अपडेट वर्जन में पेश करने की तैयारी कर चुकी है. कंपनी ने इसकी प्री बुकिंग शुरू कर दी है. अगर आप इसकी बुकिंग करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 11,000 रुपए की टोकन मनी के साथ बुक कर सकते हैं.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें