Site icon Bloggistan

TVS Jupiter 125 Vs TVS Ntorq 125 में किसे खरीदना होगा ज्यादा फायदेमंद, जानें यहां

TVS Jupiter 125 Vs TVS Ntorq 125

TVS Jupiter 125 Vs TVS Ntorq 125

TVS Jupiter 125 Vs TVS Ntorq 125 : क्या आप भी अपने लिए कम कीमत में बढ़िया स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं? लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि किस स्कूटर को खरीदना ज्यादा सही रहेगा, तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस लेख में टीवीएस के दो स्कूटर – TVS Jupiter 125 VS TVS Ntorq 125 के बारे में बताएंगे, जिसे भारतीय मार्केट में काफी पसंद किया जाता है. खास बात यह है कि इन स्कूटर की कीमत करीब 1 लाख रुपए है. तो चलिए बिना देर किए इनके इंजन, फीचर्स, माइल आदि की डिटेल जानते हैं.

TVS Jupiter 125 Vs TVS Ntorq 125

TVS Jupiter 125 Vs TVS Ntorq 125 : कीमत

कंपनी ने टीवीएस जूपिटर 125 को तीन वेरिएंट और चार रंगों में पेश किया है. इसकी शुरुआती कीमत 99,723 है जबकि इसके टॉप वेरियंट की कीमत 1,07,579 रुपए हैं. वही TVS Ntorq 125 को 1,04074 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है,0हालांकि इसके टॉप वैरियंट को खरीदने के लिए आपको 1,27,868 रुपए देने होंगे.

इंजन, रेंज और टॉप स्पीड

Ntorq 125 में 124cc, Bs6 इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 9.3 bhp की पावर और 10.5एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. ये स्कूटर 42केएमपीएल की माइलेज और 95kmp की टॉप स्पीड देता है. जबकि TVS Jupiter 125 में Ntorq 125 के विपरीत 125cc एयर कूलर इंजन का इस्तेमाल किया गया है जिसमें दो वाल्व हेड शामिल है. यह लगभग 8.02bhp की पावर और 10.5 एमएम का टॉर्क पैदा करता है. इसके मोटर को CVT गियर बॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. वही माइलेज की बात करें तो आपको बता दे, यह स्कूटर 50 किलोमीटर प्रति लीटर (ARAI प्रमाणित) माइलेज देता है.

ये भी पढे़ : मारूति सुजुकी की Grand Vitara की जादुई बिक्री के आगे Nexon,Creta की बत्ती हुई गुल,जानें खासियत

TVS Jupiter 125 Vs TVS Ntorq 125 : फीचर्स

फीचर्स के तौर पर टीवीएस जूपिटर 125 में डिजिटल ओडोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, एयर फिल्टर, 33 लीटर अंडर सीट स्टोरेज, यूएसबी चार्जर आदि की सुविधा दी गई है. वहीं, TVS Ntorq 125 में डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, डिजिटल फ्यूल गेज, मोबाइल एप कनेक्टिविटी, डीआरएल ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन सिस्टम, 20 लीटर अंडर सीट स्टोरेज क्षमता, हाइलोजन बल्ब, एलईडी ब्रेक/टेल लाइट, जीपीएस नेविगेशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते हैं.

कौन है ज्यादा बेस्ट

इन तमाम जानकारियां के आधार पर हम यह निष्कर्ष पर पहुंचते हैं कि TVS Ntorq 125 कई मामलों में टीवीएस जूपिटर 125 से बेहतर है. हालांकि दोनों स्कूटर अपने-अपने जगह पर बेस्ट है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version