Site icon Bloggistan

तूफानी अंदाज में धूम मचाने आ गई नई Suzuki Hayabusa, मात्र 2.86 सेकेंड में दौड़ेगी 100KM

Suzuki Hayabusa

Suzuki Hayabusa

Suzuki Hayabusa : भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक हाई स्पीड वाली गाड़ी है. साथ ही यान बाइक में शानदार फीचर्स भी मौजूद होते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस बाइक को खरीदने का कोशिश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम का हो सकता है. बता दें कि सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने हाल में ही सुपरबाइक हायाबुसा (Suzuki Hayabusa) के अपडेटेड मॉडल को लॉन्च किया है, जो शानदार फीचर्स के साथ आती है. वहीं इस बाइक की खासियत यह है कि यह मात्र 2.86 सेकेंड में 100 किलोमीटर का रास्ता आसानी से तय कर लेगी. आइये जानते हैं इस बाइक के बारे में डिटेल से..

Suzuki Hayabusa

सुजुकी हायाबुसा का इंजन

बता दें कि सुजुकी हायाबुसा को रियल ड्राइविंग एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपडेट कर दिया गया है, जहां अब यह BS6 फेस 2 का पालन करती है. बात करें सुजुकी हायाबुसा में इंजन की तो इस बाइक में 1340 CC का इनलाइन फोर सिलिंडर DOHC इंजन दिया गया है, जोकि 190 bhp की पॉवर और 142 NM का टॉर्क जेनरेट करती है. इसके साथ ही इसका इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है, जिसमें तीन पावर मोड, क्रूज कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल के फीचर्स दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: मात्र 32 हजार में घर ले जाएं चमचमाती Ujaas eZy स्कूटर, बीवी देखते ही भागी चली आयेगी पास

Suzuki Hayabusa : फीचर्स

बात करें सुजुकी हायाबुसा के फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस बाइक की बॉडी में फ्रंट एयर इंटेक्स, साइड काउलिंग और रियर सेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें 20लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी दिया गया है, साथ ही इसमें फ्रंट ब्रेक और रियर ब्रेक मौजूद हैं.

Suzuki Hayabusa : कीमत और डिजाइन

बता दें कि सुजुकी हायाबुसा बाइक अब E 20 पेट्रोल पर भी दौड़ेगी, वहीं बात करें नए अपडेटेड मॉडल के कीमत की तो इसकी कीमत 16.90 लाख रुपए एक्स शोरूम है, जिसे आप कंपनी के वेबसाइट कर जाकर बुक कर सकते हैं. दूसरी ओर बात करें इस बाइक के डिजाइन की तो बता दें, इसमें LED लाइट, LED टर्न लाइट और फ्रंट एक्सल स्लाइडर डिजाइन मौजूद है ,जो इसे और भी आकर्षक बनाती है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version