Site icon Bloggistan

51KG वजन और 55KM की माइलेज के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया धमाल, कीमत भी है काफी कम

Techo Electra Neo : यदि आप भी अपने लिए एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं. और आपका बजट 50000 रुपए से कम है तो चिंता की कोई बात नहीं है. हम आपके लिए एक ऐसा पॉकेट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आए हैं, जो 55 किलोमीटर की रेंज देता है. खास बात यह है कि इसे बच्चे भी आसानी से चला सकते हैं, क्योंकि इसका वजन महज 51 किलोग्राम है, जो नॉर्मल स्कूटर के मुकाबले काफी काम है.

हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बात कर रहे हैं उसका नाम Techo Electra Neo है. कंपनी ने इसे 41,919 रुपए की कीमत पर पेश किया है. ऐसे में यदि आप इसे खरीदते हैं तो ये आपको एक वेरिएंट और चार रंगों में मिलेगा. खास बात ये है की इसे कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम से लैस किया गया है.और इसके फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक्स दिया गया है.

ये भी पढे़ : ₹56 हजार में मिल रहा 90KM की माइलेज वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, गरीबों के लिए होगा बेस्ट ऑप्शन

Techo Electra Neo : बैटरीपैक, रेंज और चार्जिंग टाइम

इस स्कूटर को 250 बीडीएलसी मोटर द्वारा संचालित किया गया है, जो चार 12V 20Ah लेड एसिड बैटरी के पैक से अपनी शक्ति प्रदान करता है. इसके एक बार फुल चार्ज करने पर 55 किलोमीटर से अधिक दूरी तय किया जा सकता है. वहीं, इसके बैटरी को चार्ज होने में करीब 5 से 7 घंटे का समय लगता है.

कीमत कम, फीचर्स ज्यादा

बात करें इसमें मिलने वाले फीचर्स की तो आपकी जानकारी के लिए बता दे, स्कूटर की कीमत कम होने के बावजूद भी कंपनी ने इसमें शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है. इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, सेंटर लॉकिंग सिस्टम, मोबाइल चार्जिंग, यूएसबी रिपोर्ट और बूट स्पेस जैसी कई सुविधाएं देखने को है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version