Tata Sierra: 22 साल बाद टाटा मोटर्स ने एक बार फिर से टाटा सिएरा(Tata Sierra) को ऑटो एक्सपो में पेश किया गया है. जिसे जल्द ही भारत के सड़कों पर उतरी जाएंगी. बता दे कि यह गाड़ी दो दशक पहले, यानी 1991 में भी भारतीय सड़को पर उड़ान लगा चुकी है, जिसे टाटा ने 2003 में बंद कर दिया था.
हालांकि, 2020 ऑटो-एक्सपो में भी टाटा सिएरा (Tata Sierra) की एक झलक देखने को मिली थी, लेकिन इस बार वाली टाटा सिएरा अपने खास अंदाज में एंट्री मारी है. यह कार ग्राहकों को डीजल, पेट्रोल के साथ इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी आयेगी. आइए जानते हैं, इस दमदार एसयूवी की विशेषता.
अलग अंदाज में है यह एसयूवी कार
लगभग दो दशक पहले आई टाटा सिएरा और अभी पेश की गई टाटा सिएरा में काफी कुछ चेंजेस आए है. देखा जाए तो, इसके लुक में काफी बदलाव किए गए हैं, जो ग्राहकों के दिल को छू रही है. टाटा सिएरा के फ्रंट में एलईडी DRL स्ट्रिप लगी हैं जिसमें टाटा ग्रुप का लोगो लगा हुआ है. 2020 की तुलना में गाड़ी का साइज भी बढ़ा है.
पुरानी वाली टाटा सिएरा में बैक सीट के लिए स्लाइडिंग डोर है तो वहीं 2023 के नए मॉडल में फ्लश डोर दिया गया है. इसके टायर्स पर अलॉय के साथ क्रोम फिनिश पुराने मॉडल्स की तरह अभी भी दिया गया है. इस एसयूवी के डिजाइन में भी पहले की अपेक्षा काफी कुछ चेंज हो गया है. पहले इस कार का बॉक्स नुमा डिजाइन थी लेकिन नए टाटा सिएरा बैक से अब ज्यादा कर्वी और वेल-शेप नजर आ रही है.
क्या खासियत होगी इस कार में
टाटा सिएरा की डीजल वर्जन की बात करें, तो यह कार 2.0 लीटर इंजन के साथ आता है, जो 170bhp की पावर के साथ 350nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. वही इसके पेट्रोल इंजन में 1.5 लीटर का इंजन आएगा जो 110bhp की पावर और 150nm का टॉर्क जनरेट करेगा.
अगर इसके इलेक्ट्रिक वर्जन की बात करे तो इसमें दमदार मोटर लगी है जो 150bhp पावर जनरेट कर 250nm टॉर्क देने में भी सक्षम होगी. इस इलेक्ट्रिक मोटर को हाई-परफॉरमेंस एंड कैपेसिटी बैटरी लगी है. कंपनी का दावा है कि यह कार सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर की रेंज दे सकती है. वहीं इस बैटरी को 0 से 100 चार्ज करने में मात्र 5 घंटे का समय लगेगा.
कितनी होगी Tata Sierra की कीमत
शुरआती दिनों में जब इस कार को लॉन्च की गई थी तो इसकी कीमत लगभग 5 से 6 लाख रुपए मानी जाती थी. वहीं वर्तमान में इसकी कीमत की बात करें तो अनुमान है कि टाटा सिएरा को कीमत लगभग 25 से 26 लाख रुपए होगी. भारतीय बाजार में इस कार को टाटा ग्रुप 2025 तक लॉन्च करेगी.
ये भी पढ़ें: Mahindra Scorpio Indian Army: जल्द ही इंडियन आर्मी में रोब दिखायेगी ये स्कॉर्पियो, मिलेंगी इतनी एसयूवी,जानें